ETV Bharat / state

बिहार का पहला मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र, प्ले स्कूल की तर्ज पर हो रही पढ़ाई

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 10, 2023, 6:33 AM IST

बिहार का पहला मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र
बिहार का पहला मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र

Bihar first model Anganwadi center: आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे भी अब स्मार्ट बनेंगे. भागलपुर में बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाया जाता है. यहां अत्याधुनिक और खूबसूरत भवन बनकर तैयार हैं, जहां बच्चे हर रोज कुछ ना कुछ नया सीखते हैं वो भी बिल्कुल नए अंदाज में. यह भवन प्राइवेट प्ले स्कूल को टक्कर दे रहा है. विस्तार से पढ़ें भागलपुर के मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र कदवा के बारे में.

देखें वीडियो

भागलपुर: बिहार में शिक्षा विभाग बदलाव का ही असर है कि शिक्षा की सूरत में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. सबसे बड़ी बात ये कि अब आंगनबाड़ी केंद्र को प्ले स्कूल के तर्ज पर बनाया जा रहा है, जिसके कारण बच्चे यहां आने के लिए उत्साहित रहते हैं.

भागलपुर में प्ले स्कूल की तर्ज पर आंगनबाड़ी केंद्र: इसी कड़ी में जब ईटीवी भारत की टीम नवगछिया पुलिस जिला के कदवा के पकड़ा टोला में पहुंची तो वहां मनरेगा के द्वारा निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र को विशेष प्रकार से सजाया गया है. बता दें कि आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र की उपाधि दी गई है. वहीं मनरेगा द्वारा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र बनाने का निर्देश विभाग द्वारा आया है.

कदवा के पकड़ा टोला का आंगनबाड़ी केंद्र
कदवा के पकड़ा टोला का आंगनबाड़ी केंद्र

खेल-खेल में पढ़ाई: वहीं आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका का कहना है कि आंगनबाड़ी केंद्र में हुए पेंटिंग एवं कलाकृतियों के बनने के बाद बच्चे पढ़ाई में काफी दिलचस्पी ले रही है. बच्चे आसानी से अपने प्रारंभिक शिक्षा के बारे में जानकारी ले सकते हैं और पढ़ाई में भी आसानी हो रही है. बच्चे खेल-खेल में सभी चीज सीख रहे हैं.

बिहार का पहला मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र: आपको बता दें कि भागलपुर जिले के डीसी अनुराग कुमार ने 2 महीने पूर्व ही इस आंगनबाड़ी केंद्र को सेविका को हैंडओवर किया है. 2 महीने पूर्व डीडीसी अनुराग कुमार ने आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा किया था, जहां पर उन्होंने बताया था कि यह आंगनबाड़ी केंद्र मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में स्थापित है और यह बिहार का पहला मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र है.

"हमारे यहां 40 बच्चे हैं. दो महीने पहले हमें इस भवन का हैंडओवर मिला है. बिहार का यह पहला मॉडल केंद्र है. फिलहाल 35 बच्चे आ रहे हैं. खराब मौसम के कारण बच्चों की संख्या कम है. खाना-पीना भी समय पर दिया जाता है." - उषा कुमारी,सेविका

बच्चों को पढ़ाती सेविका
बच्चों को पढ़ाती सेविका

केके पाठक के प्रयास का असर: आपको बता दे की केके पाठक के प्रयास से यहां बच्चे भी अब स्मार्ट होंगे. बिहार में लगातार शिक्षा विभाग को लेकर केके पाठक एक नई मुहिम के साथ जुड़े हुए हैं. उन्होंने स्कूलों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को भी अत्यधिक एवं खूबसूरत भवन देने की पहल की है, उसी का नतीजा ये केंद्र है.

आधा दर्जन भवन बनकर तैयार: कदवा के पकड़ा टोला का ये आंगनबाड़ी केंद्र सबों का ध्यान आकृष्ट कर रहा है. यह आंगनबाड़ी केंद्र किसी निजी प्ले स्कूल की तरह नजर आता है बिहार में ऐसे आधा दर्जन भवन बनकर तैयार हो रहे हैं. मनरेगा योजना अंतर्गत विभिन्न पंचायत में आंगनबाड़ी बनने के निर्देश विभाग की ओर से दिए गए हैं. वहीं आपको बता दें कि इस आंगनबाड़ी के निर्माण में बाल तकनीक के तहत मनरेगा अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र बनाया जाएगा.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने दिया था निर्देश: बता दें कि भागलपुर में पिछले दिनों हुई योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पाया कि आंगनबाड़ी को और बेहतर तरीके से बनाया जा सकता है. इसको लेकर उन्होंने जिले के उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया. सभी आंगनबाड़ी की समीक्षा करने को कहा गया. साथ ही उन्हें बेहतर तरीके से बनाने के निर्देश दिए गए. वहीं इस अभियान के समीक्षा की और उन्होंने 26 निर्माणधीन आंगनबाड़ी को प्रोजेक्ट के तहत लिया.

ये भी पढ़ें-

'हम लोगों को छोड़ मत जाइए सर', शिक्षक के विदाई समारोह में फफक-फफक कर रो पड़ीं छात्राएं, 13 बेहोश

केके पाठक पहुंचे बांका, बच्चों से ABCD सुनी, शौचालय की सफाई का लिया जायजा

'बिहार में स्कूलों में छुट्टियों को धार्मिक चश्मे से ना देखें', बोले नीरज कुमार- 'दुष्प्रचार कर रही भाजपा'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.