ETV Bharat / state

Begusarai Crime News: दसवीं के छात्र की अपहरण के बाद हत्या, स्टेट ट्यूबेल के साइफन से शव बरामद

author img

By

Published : Feb 20, 2023, 1:54 PM IST

बेगूसराय में छात्र की हत्या
बेगूसराय में छात्र की हत्या

बिहार के बेगूसराय में अपहरण के बाद छात्र की हत्या (Student Killed After Kidnapping) से इलाके में सनसनी फैल गई है. स्कूल से लौट रहे 15 वर्षीय छात्र का पहले बदमाशों ने अपहण किया फिर उसकी निर्मम हत्या करके शव को स्टेट ट्यूबेल के साइफन फेक दिया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में छात्र की हत्या (Student Murdered in Begusarai) से हड़कंप मच गया है. अपराधियों ने एक बार फिर से बड़ी घटना को अंजाम देते हुए एक 15 वर्षीय छात्र की निर्मम तरीके से हत्या कर उसे स्टेट ट्यूबेल के साइफन में फेंक दिया. बता दें कि 19 फरवरी 2020 के ही दिन अपराधियों ने मृतक के पिता की इसी इलाके में हत्या कर दी थी. ठीक उसी 19 फरवरी को छात्र का अपहरण कर हत्या कर दी गई है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा गांव स्थित निजी विद्यालय के निकट केले के बगान की है. मृतक छात्र की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा निवासी स्वर्गीय प्रवीण कुमार के द्वितीय पुत्र 15 वर्षीय मयंक कुमार उर्फ कन्हैया कुमार के रूप मे हुई है.

पढ़ें-LIVE VIDEO: बिहार में बीच सड़क BA के छात्र की हत्या, बोले परिजन- 'हत्यारों को दो फांसी'


ट्यूशन के लिए निकला था छात्र: मृतक के चाचा शशि भूषण कुमार ने बताया कि छात्र रविवार शाम ट्यूशन पढ़ने के लिए गया था जिसके बाद वह लौटकर घर नहीं आया, काफी विलंब होने के बाद तक भी जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई और इसकी सूचना मुफस्सिल थाने सहित मटिहानी थाने में दी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और कई सीसीटीवी फुटेज खंगाला लेकिन छात्र का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया. इस कार्रवाई के दौरान रात हो गई और अगले दिन जब तक पुलिस आगे की कोई कार्रवाई करती, सुबह होते ही लोगों ने सड़क पर खून के छींटे देख कर आसपास में खोजबीन की तो उसकी लाश केले के बगान स्थित स्ट्रेट ट्यूबेल की साइफन से बरामद की गई.

"छात्र रविवार शाम ट्यूशन पढ़ने के लिए गया था जिसके बाद वह लौटकर घर नहीं आया, काफी विलंब होने के बाद तक भी जब वह घर नहीं लौटा तो हमने अनहोनी की आशंका जताई और इसकी सूचना मुफस्सिल थाने सहित मटिहानी थाने में दी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और कई सीसीटीवी फुटेज खंगाला लेकिन उसका कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया."-चंद्रभूषण कुमार, मृतक के चाचा

3 साल पहले इसी तारीख को हुई पिता की मौत: मृतक की दादी ने बताया कि बीते 19 फरवरी 2020 को उसके पिता की मौत हुई थी जिसे घरवाले ने दुघर्टना मान लिया था. वहगीं ठीक 19 फरवरी को ही छात्र की हत्या ने यह साबित कर दिया है कि इसके पिता की भी हत्या की गई है. बताया जाता है की मृतक का परिवार कैथमा गांव का एक संपन्न परिवार है , इस घर मे सभी लोग लगभग सरकारी नौकरी मे है. मृतक की मां भी पेशे से नर्स है और वर्तमान में अररिया में पोस्टेड है. मौत कैसे हुई है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है पर लोगों का कहना है कि छात्र की गोली मारकर हत्या कर उसे स्टेट ट्यूबेल के साइफन में फेंक दिया. इस घटना के बाद मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची पूरी जांच में जुट गई है. वहीं इस मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि घटना को लेकर मृतक के चचेरे चाचा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है. एसपी ने दावा किया कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा होगा.

"बीते 19 फरवरी 2020 को उसके पिता की मौत हुई थी जिसे घरवाले ने दुघर्टना मान लिया था. वहगीं ठीक 19 फरवरी को ही छात्र की हत्या ने यह साबित कर दिया है कि इसके पिता की भी हत्या की गई है."- मृतक की दादी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.