ETV Bharat / state

बेगूसराय: रेलवे गार्टर से टकराने से एक की मौत, दर्जनभर लोग घायल

author img

By

Published : Aug 27, 2020, 10:46 PM IST

पिकअप वेन से सिमरिया गंगा घाट पर पूजा पाठ करने जा रहे लोगों की दुर्घटना हो गई. यह घटना रेलवे ओवरब्रिज पर बने गार्टर से टकराने से हुई है. जिसके कारण मौके पर ही एक की मौत हो गई. वहीं दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

बेगूसराय
बेगूसराय

बेगूसराय: रेलवे प्रशासन की लापरवाही के कारण सुभाष चौक के समीप रेलवे ओनरब्रिज पर बने गार्टर से एक पिकअप वेन टकरा गया. इस वेन पर सवार दर्जनों लोग घायल हो गए. वहीं एक युवक की मौक पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटना का विरोध करते हुए, गार्टर हटाने की मांग को लेकर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.

दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत
दरभंगा जिला के बहेड़ी थाना क्षेत्र के गंगदहा गांव के रहने वाले राम चतुर पासवान के पुत्र 35 वर्षीय राम भगत पासवान गांव के तकरीबन दो दर्जन लोगों के साथ बेगूसराय के सिमरिया गंगा घाट पर पूजा पाठ करने जा रहे थे. इसी दौरान पिकअप वेन पर बैठे लोग गार्टर से टकरा गए, जिस के कारण इनका मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दर्जन भर लोगों गंभीर रुप से घयाल हो गए. स्थानीय की मदद से घायलों को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

रेलवे की लापरवाही से घटी घटना
बता दें कि इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सुभाष चौक के समीप सड़क जाम कर काफी देर तक हंगामा मचाया. वहीं गार्टर को हटाने की मांग को लेकर टायर भी जलाया. आम लोगों का कहना है कि जिस काम के लिए प्रशासन और रेलवे द्वारा गार्टर लगाया गया था वो काम कब का ही खत्म हो गया. इसके बावजूद गार्टर को नहीं हटाया जा रहा है. जो लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रही है.

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस
फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को काफी समझाने-बुझाने के बाद शांत कराते हुए जाम को हटाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.