ETV Bharat / state

बेगूसराय में अपराधियों ने चाचा-भतीजे को गोलियों से भूना, भतीजे की मौके पर ही मौत

author img

By

Published : Jan 31, 2020, 7:35 PM IST

मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं, परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने सात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.

begusarai
बेगूसराय में अपराधियो ने चाचा-भतीजे को मारी गोली

बेगूसराय: जिले के बलिया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर दियारा में शुक्रवार को अपराधियों ने जमीनी विवाद में चाचा भतीजे को गोली मार दी. जिससे भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मदद से घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

बेगूसराय में अपराधियों ने चाचा-भतीजे को मारी गोली

हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
बताया जा रहा है कि संजय महतो गुरुवार देर रात रिश्ते में भतीजे रामदेव महतो के साथ खाना खाकर सोने जा रहा था. तभी हथियारबंद अपराधियों ने दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिससे रामदेव महतो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि संजय महतो गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, मृतक के परिजनों ने मुखिया पति नंदकिशोर पर हत्या का आरोप लगाया है.

begusarai
कुंदन कुमार, डीएसपी मुख्यालय

सात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने सात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस हत्या की वजह जमीनी विवाद मान रही है.

Intro:रेडी टू अपलोड ।
चाचा भतेजे को मारी गोली, भतीजे की मौत चाचा की हालत गंभीत ।
जमीन बिबाद में रिश्तेदारों ने दिया घयत्न का अंजाम ।

7 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज


बेगुसराय में भूमि विवाद में अपराधियों ने चाचा और भतीजे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें मौके पर ही भतीजे की मौत हो गई वहीं गंभीर रुप से घायल चाचा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।घटना बलिया थाना इलाके के पहाड़पुर दियारा की है. ।

Body:मृतक की पहचान पहाड़पुर निवासी सहदेव महतो के पुत्र संजय महतो के रूप में की गई है, वहीं घायल की पहचान रामदेव महतो के रूप में की गई है।बताया जाता है कि गुरुवार की देर चाचा- भतीजा खाना खाकर सोने के लिए जा रहे थे, तभी हथियार से लैस अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें भतिजा की मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों ने मुखिया पति नंदकिशोर महतो पर हत्या का आरोप लगाया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया
बाइट - कुंदन कुमार - डीएसपी मुख्यालय।
बाइट - दिलीप कुमार - परिजनConclusion:फिलहाल इस मामले में परिजनों ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है । जिसमें पांच अज्ञात पर दो अज्ञात लोग शामिल हैं । पुलिस के।मुताबिक हत्या की वजह 7 से आठ कट्ठे की जमीन का बिबाद है ।इस मामले में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है वहीं मामले की जांच में जुट गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.