ETV Bharat / state

बेगूसराय के मजदूर की पश्चिम बंगाल में हत्या, शव घर पहुंचते ही मच गई चीख-पुकार

author img

By

Published : Apr 6, 2022, 7:38 PM IST

बेगूसराय के एक मजदूर का शव पश्चिम बंगाल में बरामद (labor dead body found in West Bengal) हुआ है. शव को मजदूर के घर भेजा दिया गया. शव के पहुंचते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. पढ़ें पूरी खबर..

बेगूसराय के मजदूर की पश्चिम बंगाल में हत्या
बेगूसराय के मजदूर की पश्चिम बंगाल में हत्या

बेगूसराय: पश्चिम बंगाल में एक मजदूर की हत्या (murder of labor) कर दी गई. वह बिहार के बेगूसराय जिले का निवासी था. पश्चिम बंगाल पुलिस को लावरिस हालात में मजदूर का शव पुरुलिया के तालाब किनारे मिला था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव को उसके घर भेज (labor dead body reached to Begusarai) दिया. शव के पहुंचते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें: मोतिहारी में निजी कंपनी के गार्ड ने सहकर्मी को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

मिल में करता था काम: जानकारी के मुताबित मजदूर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में एक बोरा सिलने के मिल में काम करता था. जिसकी पहचान बछवाड़ा प्रखंड के झमटिया गांव निवासी 26 वर्षीय महेंद्र महतो के रूप में हुई है. वह पिछले 10 वर्षों से पुरुलिया में काम कर रहा था. चार महीने पहले छुट्टी पर अपने गांव आया था. थोड़े दिन बाद वापस काम पर लौट गया. इसी बीच एक दिन पहले मंगलवार को मजदूर के शव मिलने की सूचना परिजनों को मिली. जिसके बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सिर कुचल कर हत्या का मामला: मजदूर का सिर बुरी तरह से कुचल कर मारा गया है. फिर शव को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के तालाब किनारे फेंक दिया गया. पश्चिम बंगाल की पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल ना तो हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है और ना दोषियों की पहचान हो सकी है. परिजन भी हत्या के पीछे कारण नहीं समझ पा रहे है. बता दें कि मृतक मजूदर की पत्नी, एक वृद्ध मां और दो छोटे छोटे बच्चे हैं. वही घर में कमाने वाला एकमात्र व्यक्ति था.

यह भी पढ़ें: लखीसराय में किऊल नदी से युवक का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.