ETV Bharat / state

बेगूसराय: DM ने अधिकारियों के साथ की बैठक, अनावश्यक भीड़ पर नियंत्रण का निर्देश

author img

By

Published : May 13, 2021, 9:35 PM IST

जिलाधिकारी ने की बैठक
जिलाधिकारी ने की बैठक

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिलाधिकारी ने अन्य आधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने कार्यों का जायजा लेते हुए कई आवश्यक निर्देश जारी किए.

बेगूसराय: जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने की दिशा में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, थाना प्रभारी और अन्य सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.

इसे भी पढ़ें: कैमूर में DM ने अधिकारियों के साथ की बैठक, टेस्टिंग और वैक्सीनेशन बढ़ाने के दिए निर्देश

लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में राज्य सरकार के माध्यम से लागू लॉकडाउन के प्रावधानों को सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न हिस्सों से ऐसी शिकायतें प्राप्त हो रही है कि बाजारों में अनुमान्य दुकानों के अतिरिक्त दुकानें भी खुली रहती हैं. ऐसे दुकानों और प्रतिष्ठानों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता है.

अनावश्यक भीड़ पर नियंत्रण का निर्देश
इस दौरान सब्जी मंडी और अन्य सार्वजनिक स्थलों का भ्रमण कर अनावश्यक भीड़ पर नियंत्रण करने का भी निर्देश दिया गया. जिला पदाधिकारी ने जिला के सीमा क्षेत्रों के साथ-साथ जिले के अंदर भी सभी महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर चेक प्वाइंट बनाकर वाहनों की चैकिंग करने का निर्देश दिया. जिससे अन्य/दूसरे जिलों से अनावश्यक रूप से आने वाले लोगों की जांच हो सके.

ये भी पढ़ें: दरभंगा: DM ने की अहम बैठक, कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर दिए निर्देश

टीकाकरण केंद्र पर कार्यपालक सहायक की प्रतिनियुक्ति का निर्देश
कोविड-19 वैक्सीनेशन की स्थिति की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कार्यरत संविदा कर्मियों के हड़ताल के कारण वैक्सीनेशन अभियान बाधित नहीं हो, इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर टीकाकरण सत्र स्थल पर आवश्यक संख्या में कंप्यूटर शिक्षक और कार्यपालक सहायक की प्रतिनियुक्ति करें. इसी क्रम में उन्होंने सभी श्रेणी के पात्र लोगों को दूसरा डोज दिलवाने पर केंद्रित रहने का निर्देश दिया.

वैक्सीनेशन को लेकर निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि फ्रंटलाइन वर्कस श्रेणी के सभी बचे हुए पात्र व्यक्तियों का अविलंब वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करें. इस दौरान उन्होंने टीकाकरण सत्र स्थलों के संबंध में प्राप्त फीडबैक के आधार पर दिनकर भवन, बेगूसराय और बीआरसी, बखरी में अपशिष्ट प्रबंधन को बेहतर बनाने, मध्य विद्यालय, गढपुरा में पीने का पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

मरीजों को स्वास्थ्य संबंधित निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी थाना प्रभारी को भी चौकीदार के माध्यम से ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए दैनिक आधार पर कोविड सिम्प्टमैटिक व्यक्तियों की सूची संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जिला पदाधिकारी ने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का विभागीय निदेश के आलोक में स्वास्थ्य जांच को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही होम आइसोलेशन के दौरान किसी मरीज की मृत्यु हो जाने की स्थिति में उससे संबधित आवश्यक सूचना और दस्तावेज निर्धारित समय के अंदर जिलास्तरीय स्वास्थ्य टीम को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.