ETV Bharat / state

CM के दौरे से पहले बेगूसराय पहुंची उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, कमियों को दूर करने का दिया निर्देश

author img

By

Published : Jan 3, 2022, 5:20 PM IST

Deputy Chief Minister Renu Devi Visit Begusarai
बेगूसराय पहुंची उपमुख्यमंत्री रेणु देवी

सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 6 जनवरी को समाज सुधार अभियान पर बेगूसराय (CM Nitish Will Come Begusarai on 6 January) आएंगे. सीएम के आगमन के पहले डिप्टी सीएम रेणु देवी पहुंची और उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

बेगूसराय: प्रदेश की उपमुख्यमंत्री रेणू देवी सोमवार को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित समाज सुधार अभियान की समीक्षात्मक बैठक के लिए बेगूसराय (Deputy Chief Minister Renu Devi Visit Begusarai) पहुंची. जहां उन्होंने समाहरणालय के कारगिल विजय सभा भवन में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक (Review Meeting in Begusarai) की. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

ये भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी कोरोना पॉजिटिव, पत्नी-बेटी समेत 18 लोग संक्रमित

इस दौरान उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि 6 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान के तहत बेगूसराय आ रहे हैं. मुख्यमंत्री के आने से पहले उन्होंने समीक्षा की है और संबंधित अधिकारियों को जो भी कमियां है, उसे दूर करने का निर्देश दिया गया.

देखें वीडियो

वहीं, डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रस्तावित समाज सुधार अभियान के संबंध में जिन एजेंडों पर समीक्षा बैठक होगी, उसकी उपमुख्यमंत्री ने समीक्षा की. इस दौरान जहां-जहां कमियां थी, उसमें सुधार करने का दिशा-निर्देश उन्होंने दिया है. आज की समीक्षात्मक बैठक में मद्य निषेध अभियान के साथ ही पेंडिंग मामलों की समीक्षा की गई. इसके अलावा लैंड डिस्प्यूट, धान अधिप्राप्ति, बाढ़ नियंत्रण और हुडको के द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. मंत्री ने हुडको द्वारा कराए जा रहे कार्यों पर नाराजगी जाहिर की.

वहीं, बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि विधि व्यवस्था को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जगह-जगह पर फोर्स और मजिस्ट्रेट की तैयारी की गई है. सभी संवेदनशील जगहों को चिह्नित कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को वाहन चेकिंग का आदेश दिया गया है और विधि व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है.

ये भी पढ़ें- जातीय जनगणना पर CM नीतीश - 'सबका जवाब आ गया है, BJP की सहमति का है इंतजार'

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.