ETV Bharat / state

बेगूसराय में अपराधियों का ताडंव, ई-रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या

author img

By

Published : Nov 28, 2022, 7:40 PM IST

बेगूसराय में अपराधियों ने ई-रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या (E rickshaw Driver Shot Dead In Begusarai) कर दी. हत्या को अपराधियों ने बीच सड़क पर भीड़भाड़ वाले इलाके में अंजाम दिया. इसके बाद हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय में ई रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या
बेगूसराय में ई रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम (Begusarai Crime News) दिया है. यहां शहर के भीड़भाड़ इलाके में देर शाम अपराधियों ने एक ई रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या (E rickshaw driver killed in Begusarai) कर दी. गोली चलते ही उस जगह भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. जिसके बाद लोग इधर-उधर भागने लगे. इस बीच अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. ये घटना नगर थाना क्षेत्र के पावर हाउस चौक की है.

यह भी पढ़ें: प्रेम विवाह के 7 महीने बाद ही विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुरालवालों पर हत्या का आरोप

अपराधी आए और गोली मारकर चले गए: प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मृतक नगर थाना क्षेत्र के पावर हाउस चौक के पास अपने ई-रिक्शा में बैठा था. उस वक्त घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ भी थी. तभी कुछ बदमाश आए और ई-रिक्शा चालक को गोली मारकर (Murder In Begusarai) फरार हो गए. इधर, गोली की आवाज गूंजते ही वहां अफरा-तफरी मच गयी. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इसी बीच अपराधी भी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए.

हत्या के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित: स्थानीय लोग गोली लगने से घायल ई-रिक्शा चालक को बेगूसराय सदर अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी नगर थाने की पुलिस को दी गयी. अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं हत्या के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. स्थानीय लोगों में हत्या को लेकर काफी आक्रोश है. लोग पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल उठा रहे हैं.

पुलिस मौका ए वारदात पर भी पहुंची थी. जहां से पुलिस ने कई खोखा बरामद किया है. अब तक ना तो हत्या का कारण स्पष्ट हो सका है और ना ही मृतक की पहचान हो पायी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें: बिहार के भागलपुर में दो गुटों के बीच गोलीबारी, यूट्यूबर आदर्श आनंद की शूटिंग के दौरान डबल मर्डर


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.