ETV Bharat / state

बेगूसराय में दारोगा की हत्या, शराब माफिया ने कार से कुचला, सड़क किनारे खड़े होकर कर रहे थे चेकिंग

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 20, 2023, 8:40 AM IST

Updated : Dec 20, 2023, 1:43 PM IST

बेगूसराय में शराब तस्करों ने एएसआई को कुचला
बेगूसराय में शराब तस्करों ने एएसआई को कुचला

Begusarai Daroga Murder: बेगूसराय में शराब तस्करों ने एएसआई को रौंद दिया. इस हादसे में एएसआई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो जवान घायल हैं. एक होमगार्ड जवान बालेश्वर यादव की हालत गंभीर बनी हुई है. पढ़ें पूरी खबर

aaa

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में शराब वाहन से कुचलकर एएसआई खामस चौधरी की मौत हो गई. इस घटना में दो होमगार्ड जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना जिले के नाव कोठी थाना क्षेत्र के छतौना पुल के पास की है. बताया जाता है कि पुलिस को शराब की तस्करी का इनपुट मिला था. जिसके बाद गाड़ियों की जांच कर रही थी. तभी तेज रफ्तार आल्टो कार ने पुलिस को देखते ही अपनी रफ्तार बढ़ा दी और पुलिस कर्मियों को रौंदते हुए निकल गई.

बेगूसराय में शराब तस्कर ने दारोगा को कुचला : पुलिस की माने तो रात के करीब 12 बजे जिले के छतौना बूढ़ी गंडक नदी पुल के पास शराब तस्करी की सूचना मिली थी. जिसके बाद सब-इंस्पेक्टर खामस चौधरी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन गिया गया और मौके पर टीम को भेजा गया. दारोगा खामस चौधरी अपनी टीम के साथ गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे.

  • नावकोठी थाना में प्रतिनियुक्त पु०अ०नि० खामस चौधरी की शराब की सूचना के बाद सत्यापन के क्रम में आल्टो कार के टक्कर मारे जाने से कर्तव्य के दौरान शहीद हो गए।@bihar_police #begusaraipolice #BiharPolice pic.twitter.com/odMGKwCYx1

    — BegusaraiPolice (@BegusaraiPolice) December 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सड़क किनारे खड़े होकर कर रहे थे चेकिंग : जांच के दौरान होमगार्ड जवानों ने सामने से आ रही ऑल्टो कार को रुकने के लिए इशारा किया. लेकिन पुलिस को देखते ही कार के ड्राइवर ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और पुलिस की टीम को कुचलते हुए फरार हो गए. घटना के बाद दारोगा खामस चौधरी की मौके पर मौत हो गई, जबकि जो जवान घायल हुए. घायल जवान को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक होमगार्ड जवान की हालत गंभीर बनी हुई है.

"कल रात 12 बजे मैं अन्य 3 होम गार्ड जवानों के साथ चेकिंग कर रहा था. तभी पीछे से ऑल्टो कार ने हमें टक्कर मारी. इस घटना में एक अधिकारी (खामस चौधरी) की मौत हो गई है." - बालेश्वर यादव, घायल होमगार्ड जवान

''बुधवार सुबह फोन आया कि पिताजी की तबीयत ठीक नहीं है. हमलोगों का घर मधुबनी में हैं, यहां जब हम लोग पहुंचे तो बताया गया कि उनकी मौत हो गई है.'' - गौरव, मृतक खामस चौधरी के बेटे

क्या बोले बेगूसराय एसपी?: वहीं, इस संबंध मे बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया, 'एक दुःखद घटना हुई है. नावकोठी थाना में प्रतिनियुक्त पु.अ.नि. खामस चौधरी कर्तव्य के दौरान शहीद हो गए. रात थानाध्यक्ष नावकोठी को जानकारी मिली कि एक ऑल्टो कार से कोई व्यक्ति शराब ले जा रहा है. जानकारी पर कार्रवाई के लिए रात्रि गश्ती गाड़ी को भेजा गया था. गाड़ी में पु.अ.नि. खमास चौधरी थे.

"गाड़ी का जो मालिक है, उसे पुलिस ने रात को ही गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पता चला कि रुपेश नामक व्यक्ति गाड़ी चला रहा था, उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एफआईआर दर्ज की जा रही है. पता चला है कि वाहन मालिक और चालक लगातार फोन पर बात कर रहे थे, इसका मतलब है कि दोनों इसमें शामिल हैं. पुलिस डिपार्टमेंट पीड़ित परिवार के साथ है, हर संभव मदद की जाएगी"- योगेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक, बेगूसराय

'मामले में लापरवाही हुई' - मंत्री : वहीं, जिस गाड़ी से एसआई खामस चौधरी की हत्या हुई थी. पुलिस ने उस ऑल्टो गाड़ी को बरामद कर लिया है. गाड़ी जिनेदपुर पंचायत के सिकंदरपुर गांव वार्ड नंबर 06 के गलीनुमा रास्ते में खड़ी पाई गई. जांच में पुलिस को गाड़ी के अंदर से कुछ भी नहीं मिला. वहीं मध्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री ने मामले में लापरवाही की बात कही है.

''दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी और स्पीडी ट्रायल से सजा दिलाई जाएगी. लेकिन पूरे मामले में लापरवाही हुई है. पहले से ही पुलिस मुख्यालय और एक्साइज मुख्यालय से निर्देश दिया गया है एंटी लिकर टास्क क्षेत्र में जब कार्रवाई करने जाते हैं तो दलबल के जाये. पूरे मामले की समीक्षा होगी.'' - सुनील कुमार, मध्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री

ये भी पढ़ें:

Bihar Sand Mafia : बिहार में बालू माफियाओं का आतंक, सिपाही को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला

बालू माफिया पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस पर हमला.. जेसीबी छुड़ाकर फरार, देखें VIDEO

Liquor Smuggler Attack: दरभंगा में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

Patna Crime : शराब माफिया को पकड़कर ले जा रहे आरपीएफ की टीम पर हमला, छुड़ाकर ले जाना चाहते थे तस्कर

Jamui News: शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी हादसे का शिकार, जख्मी हालत में भी खदेड़कर पकड़ा

Last Updated :Dec 20, 2023, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.