ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग के मुख्य कार्यालय का जर्जर हुआ भवन, डर के साये में काम करते हैं कर्मचारी

author img

By

Published : May 3, 2019, 11:42 PM IST

कर्मचारियों ने बताया कि ये भवन ब्रिटिश शासनकाल में ही बनाई गई थी. जो अब बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है.

भवन

बेगूसराय: सरकार लगातार शिक्षा व्यवस्था के अच्छे होने का दावा कर रही है. लेकिन जिले में लाखों बच्चों की शिक्षा की जवाबदेही संभाले शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी सुरक्षित नही हैं. ब्रिटिश काल में निर्मित जीर्णशीर्ण भवन में कर्मचारी भगवान का नाम लेकर ड्यूटी करते हैं. इस पर अधिकारी ने दावा किया कि जल्द बिल्डिंग बनेगी.

बेगूसराय जिले में शिक्षा विभाग भगवान भरोसे है. जिस वजह से बच्चों की शिक्षा और विद्यालयों की स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है. शिक्षा विभाग की स्थिति का जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम जिलास्तरीय मुख्य कार्यालय पहुंची. यहां डीईओ समेत अन्य अधिकारी बैठते हैं. इस ऑफिस का मुआयना किया गया.

शिक्षा विभाग के कर्मचारी और डीईओ का बयान

ब्रिटिश शासनकाल का है भवन
दिनभर सैकड़ों लोग यहां आते-जाते रहते हैं जिसमें ज्यादतर शिक्षक और शिक्षा विभाग के कर्मचारी होते हैं. यहां मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि यह भवन ब्रिटिश शासनकाल में ही बनाई गई थी. जो अब बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है. इसकी दीवार और छत छोटे धमक से भी हिलने लगते हैं.

अप्रिय घटना होने की बनी रहती है आशंका
कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी अमित कुमार और सिद्धार्थ राय ने बताया कि हमलोग रोज इस जर्जर भवन में काम करने आते हैं. जब आते हैं तो भगवान को प्रणाम करते हैं और जब जाते हैं तब भगवान को धन्यवाद बोल कर जाते हैं कि आज सुरक्षित घर लौट रहे हैं. जब तक यहां होते हैं तब तक डर बना रहता है कि कहीं कोई अप्रिय घटना न हो जाय या भवन गिर न जाये.

डीईओ का क्या है कहना
वहीं नव पदस्थापित डीईओ कहते हैं मैं अभी नया आया हूं बिल्डिंग पुरानी तो है. लेकिन इस संबंध में विभाग को अवगत करा दिया गया है. मेरा प्रयास होगा कि जल्द ही यहां नई बिल्डिंग बन जाये.

Intro:एंकर-लाखों बच्चों के शिक्षा की जबाबदेही संभाले शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मी भी सुरक्षित नही हैं।ब्रिटिश काल मे निर्मित जीर्णशीर्ण भवन में भगवान का नाम लेकर कर्मी करते हैं ड्यूटी।अधिकारी का दावा जल्द बनेगी बिल्डिंग।हाल शिक्षा विभाग के मुख्य कार्यालय का।


Body:vo-बेगूसराय जिले में शिक्षा विभाग भगवान भरोसे है ,जिस वजह से बच्चों की शिक्षा और विद्यालयों की स्थिति में सुधार नही हो पा रहा है। शिक्षा विभाग की स्थिति का जायजा लेने के लिए हमने शिक्षा विभाग के जिलास्तरीय मुख्य कार्यालय जहां डीईओ समेत अन्य अधिकारी बैठते है का मुआयना किया।
दिनभर सैकड़ों लोग यहां आते जाते रहते हैं जिसमे ज्यादातर शिक्षक और शिक्षा विभाग के कर्मी होते हैं।वहां मौजूद कर्मियों ने बताया कि ये भवन ब्रिटिश शासनकाल में ही बनाई गई थी,जो अब बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है और इसके दीवाल और छत छोटे धमक से भी हिलने लगते हैं ।कार्यालय में कार्यरत कर्मी रवि कुमार और सिद्धार्थ ने बताया कि हमलोग रोज इस खतरनाक भवन में काम करने आते है जब आते हैं तो भगवान को प्रणाम करते हैं और जब जाते हैं तब भगवान को धन्यवाद बोल कर जाते हैं कि आज सुरक्षित घर लौट रहे हैं ,जब तक यहां होते हैं तब तक डर बना रहता है कि कहीं कोई अप्रिय घटना न हो जाय या भवन गिर न जाये।
बाइट-रवि कुमार,शिक्षाकर्मी
बाइट-सिद्धार्थ रॉय,शिक्षाकर्मी
vo-वहीं नव पदस्थापित डीईओ कहते हैं मैं अभी नया आया हूँ बिल्डिंग पुरानी तो है लेकिन इस संबंध में विभाग को अवगत करा दिया गया है और मेरा प्रयाश होगा कि जल्द ही यहां बिल्डिंग बन जाये।
बाइट- देवेंद्र झा,डीईओ बेगूसराय


Conclusion:fvo -बहरहाल जो भी हो जिस तरीके से एक वित्तीय वर्ष में शिक्ष विभाग करोड़ो रुपये पानी की तरह बर्बाद करता है क्या ये जरूरी नही कि पहले उस कार्यालय को दुरुस्त किया जाय जहाँ से पूरे जिले की शिक्षा ब्यवस्था की दारोमदार टिका हो ।बिल्डिंग कब तक बनेगा ये अस्पस्ट है ऐसे में भगवान का नाम लेकर इस कार्यालय में काम करने वाले लोग अब राज्य मुख्यालय की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं कि कब उन्हें नया भवन मिल पाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.