ETV Bharat / state

बेगूसरायः नकाबपोश बदमाशों ने कपस्या चौक के पास लूटपाट के दौरान गार्ड को मारी गोली

author img

By

Published : Nov 13, 2022, 8:32 PM IST

बेगूसराय में लूटपाट के दौरान नकाबपोश अपराधियों ने एक गार्ड को गोली मार (Guard shot in Begusarai) दी. गंभीर हालत में एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. घटना सिंघॉल सहायक थाना क्षेत्र का है. बेखौफ बदमाश कपस्या चौक के पास प्रेम ऑटोमोबाइल में लूटपाट करने पहुंचे थे.

गार्ड को मारी गोली
गार्ड को मारी गोली

बेगूसराय: सिंघॉल सहायक थाना क्षेत्र में रविवार को बेखौफ बदमाशों ने लूटपाट के दौरान गार्ड को गोली (Criminals shot guard in Begusarai) मार दी. अचानक हुई फायरिंग से भगदड़ मच गयी. अपराधी मौके से फरार हो गये. घायल अवस्था में दुकान के कर्मचारियों ने गार्ड को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. सरेशाम हुई इस घटना से लोगों दहशत में है.

इसे भी पढ़ेंः बेगूसराय में जमीन विवाद में मारपीट, दबंगों ने कई घरों को फूंका

क्या है मामलाः टाइल्स दुकान के गार्ड की पहचान डंडारी थाना क्षेत्र के तेतरी गांव के राम सुमिरन सिंह के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि कपस्या चौक से आगे स्थित टाइल्स दुकान में गार्ड की नौकरी करता था. इस संबंध में दुकानदार प्रेम मंगोतिया ने बताया कि राम सुमिरन सिंह दुकान के बाहर खड़ा था. उनके पड़ोस की दुकान प्रेम ऑटोमोबाइल (Loot in Prem Automobile in Begusarai) में कुछ नकाबपोश बदमाश लूटपाट करने पहुंचे थे. लूटपाट करने के दौरान वहां पर भीड़ लग गई. भीड़ बढ़ता देख बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इसी दौरान अपराधियों की गोली उनके गार्ड को लगी गयी.

इसे भी पढ़ेंः VIDEO: नशे में धुत युवक का हाई वोल्टोज ड्रामा, पुलिसकर्मियों को पीटा और जमकर दी गाली

गार्ड का कराया जा रहा इलाजः घायल गार्ड काे इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जा रहा है. इस संबंध में टाइल्स दुकान में काम करने वाले विनय कुमार ने बताया कि अचानक गोलीबारी शुरू हुई. दुकान के अंदर दो तीन गोली चलने की आवाज आई. जब वो वहां पहुंचा तो देखा कि गार्ड को गोली लगी है. जिसके बाद एंबुलेंस बुलाकर उन्हें एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. फिलहाल कई थाने की पुलिस प्रेम ऑटोमोबाइल्स में पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.