ETV Bharat / state

बांका में अवैध संबंध में युवक की गयी जान, प्रेमिका ने पति के साथ मिलकर की हत्या

author img

By

Published : Apr 25, 2022, 6:18 PM IST

अमरपुर थाना
अमरपुर थाना

बांका में एक महिला ने पति के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या कर दी. इस बात का खुलासा तब हुआ, जब युवक का शव बरामद हुआ. बड़े भाई ने महिला और उसके पति को नामजद अभियुक्त बनाया था. पुलिस की पूछताछ में महिला ने जुर्म कबूल कर लिया है. पढ़ें रिपोर्ट..

बांकाः बांका में एक महिला ने पति के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या कर दी (Youth Murdered in Banka) थी. युवक और महिला के बीच अवैध संबंध था. युवक का शव रजौन थाना क्षेत्र अन्तर्गत रूपसा डांढ़ में तीन दिन पहले मिला था. युवक मुंगेर जिला के धरहड़ा थानाक्षेत्र के माताडीह पहाड़पुर बड़ी गोविन्दपुर गांव निवासी नरेश यादव का पुत्र संजीव कुमार उर्फ छोटू कुमार था. घटना को लेकर विगत 22 अप्रैल को मृतक के बड़े भाई ने धरहड़ा थाने में लिखित आवेदन देकर अपने छोटे भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शव मिलने के बाद भाई ने महिला और उसके पति को नामजद अभियुक्त बनाया था.

यह भी पढ़ें- पटना जिम ट्रेनर गोलीकांड: 3 लाख रुपये में हुआ था जान का सौदा, गिरफ्तारी के सवाल पर कन्नी काट रही पुलिस

हत्या का लगाया आरोपः मृतक के बड़े भाई ने आवेदन में कहा था कि 20 अप्रैल को छोटे भाई के मोबाइल पर एक कॉल आया था. कॉल आने के बाद छोटे भाई ने सुलतानगंज एवं अमरपुर जाने की बात कहकर 20 अप्रैल को सुबह करीब दस बजे घर से निकल गया. देर संध्या तक भाई वापस नहीं लौटा तो हमलोगों ने भाई के फोन पर कॉल किया लेकिन फोन बंद था. मृतक के परिजनों ने बताया कि 22 अप्रैल को गुप्त सुचना मिली कि बांका जिला के रजौन थाना क्षेत्र अन्तर्गत रूपसा डांढ़ में एक शव मिला है, जिसकी पहचान नहीं हो पाई है. सूचना मिलने पर हम सभी बांका पहुंचे और शव को देखा. शव मेरे छोटे भाई की ही थी. मृतक के भाई ने अमरपुर थानाक्षेत्र निवासी महिला और उसके पति पर साजिश के तहत अपने छोटे भाई की हत्या करने का आरोप लगाया है.

आरोपी महिला को किया गिरफ्तारः मामले को गंभीरता से लेते हुए अमरपुर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने महिला को गिरफ्तार कर लिया. महिला की गिरफ्तारी का सूचना प्रभारी थानाध्यक्ष ने उच्च अधिकारियों को देते हुए रजौन थानाध्यक्ष एवं धरहड़ा थानाध्यक्ष को दी. सूचना मिलने पर धरहड़ा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह एवं रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ अमरपुर थाना पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए धरहड़ा थानाध्यक्ष एवं अमरपुर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने महिला को रजौन थानाध्यक्ष के सुपुर्द कर दिया.

महिला ने कबूल किया जुर्मः पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि फेसबुक पर युवक से दोस्ती हुई थी. करीब एक वर्षों से युवक का आना-जाना मेरे घर पर था. युवक से एक वर्षों से संबंध था. महिला ने बताया कि 20 अप्रैल को युवक उनके घर आया था. संबंध बनाते महिला के पति ने देख लिया. महिला ने बताया कि पति की सहयोग से युवक की गला दबाकर हत्या कर दिया और शव को रजौन थाना क्षेत्र के रूपसा डांढ़ में फेंक दिया. मौके पर अमरपुर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार महिला को रजौन थाने को सुपुर्द कर दिया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.