ETV Bharat / state

आवास योजना की राशि देने के लिए JE ने मांगे थे 16 हजार रुपए घूस, निगरानी ने जाल बिछाकर पकड़ा

author img

By

Published : Dec 3, 2022, 8:09 AM IST

Updated : Dec 3, 2022, 8:22 AM IST

बांका में रिश्वत लेते जेई गिरफ्तार
बांका में रिश्वत लेते जेई गिरफ्तार

बांका में निगरानी विभाग की टीम (Vigilance department team in Banka) ने अमरपुर नगर पंचायत कार्यालय से जेई को 16000 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. अमरपुर थानाक्षेत्र के एक व्यक्ति ने लिखित आवेदन दिया था जिस पर यह कारवाई की गई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बांका: बिहार के बांका में नगर पंचायत कार्यालय से निगरानी विभाग की टीम ने छापेमारी (Vigilance department raid in Banka) करते हुए JE को रंगे हाथों रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है. मौके से नगर पंचायत के आवास जेई अमृत कुमार यादव को 16 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया. अमरपुर थानाक्षेत्र के एक व्यक्ति ने लिखित आवेदन दिया था, जिसके सत्यापन के लिए एक टीम का गठन करते हुए छापेमारी की गई.

पढ़ें-बेगूसराय में निगरानी विभाग के हत्थे चढ़ा शिक्षा विभाग का किरानी, रिश्वत लेते गिरफ्तार

आवास योजना में रिश्वत की मांग: छापोमारी टीम का नेतृत्व कर रहे पुलिस उपाधीक्षक और धावा दल के प्रभारी विकास कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विगत 24 नवंबर को अमरपुर थानाक्षेत्र के बनियाचक गांव के वार्ड नंबर पांच निवासी सुरेश ठाकुर ने लिखित आवेदन दिया था. अपने आवेदन में उसने बताया कि आवास सहायक अमृत कुमार और उनके सहयोगी आकाश कुमार आवास योजना की राशि देने के लिए 16 हजार रूपये की रिश्वत मांग रहे हैं. सूचना की सत्यापन के लिए एक टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई.

"विगत 24 नवंबर को अमरपुर थानाक्षेत्र के बनियाचक गांव के वार्ड नंबर पांच निवासी सुरेश ठाकुर ने लिखित आवेदन दिया था. अपने आवेदन में उसने बताया कि आवास सहायक अमृत कुमार और उनके सहयोगी आकाश कुमार आवास योजना की राशी देने के लिए 16 हजार रूपये की रिश्वत मांग रहे हैं. जिस पर एक टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई."-विकास कुमार श्रीवास्तव, पुलिस उपाधीक्षक

नगर पंचायत कार्यालय में जेई ने ली रिश्वत: टीम में डीएसपी जितेश पांडे, शिव कुमार साह, इंस्पेक्टर शहनवाज रिजमी, मुरारी प्रसाद ,सत्यापन कर्ता, पुलिस अवर निरीक्षक देवी लाल श्रीवास्तव, सहायक अवर निरीक्षक ऋषि केश कुमार सिंह, कौशल किशोर,राजीव कुमार सिपाही शशिकांत, रणधीर कुमार सिंह समेत बीस पुलिस बलों को शामिल किया गया. टीम के सदस्य विगत तीन दिनों से नगर पंचायत कार्यालय समेत शहर के विभिन्न वार्ड में पंचायत वासियों से आवास सहायक के संबंध में फीडबैक लिया गया. जिसके बाद नगर पंचायत कार्यालय परिसर में 16 हजार रिश्वत लेते हुए आवास जेई अमृत कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया.

निगरानी विभाग की छापेमारी से हड़कंप: पुलिस उपाधीक्षक और धावा दल प्रभारी विकाश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुछताछ के दौरान आवास सहायक ने अपने अन्य साथियों के नाम बताये हैं, जिस पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. फिलहाल आवास जेई को निगरानी विभाग की टीम पटना लेकर चली गई है. वहीं निगरानी विभाग की टीम के द्वारा चलाई गई छापेमारी अभियान से नगर पंचायत कार्यालय समेत अन्य कार्यालयों में साफ तौर पर हड़कंप मचा हुआ है.

पढ़ें-बेतिया: महिला पर्यवेक्षिका का पति घूस लेते गिरफ्तार, सेविका से रिश्वत लेते निगरानी विभाग ने दबोचा

Last Updated :Dec 3, 2022, 8:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.