ETV Bharat / state

Banka Road Accident: बांका में तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचला, गुस्साए परिजनों ने 15 घंटे तक किया सड़क जाम

author img

By

Published : Aug 16, 2023, 11:02 PM IST

बांका में सड़क हादसा हुआ है. जहां युवक की मौत हो गई. तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को रौंद दिया. जिसके बाद घटना से नाराज आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जमकर बवाल काटा. इस वजह से घंटों तक सड़क जाम रहा. इससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. पढ़ें पूरी खबर...

बांका में ट्रक ने युवक को कुचला
बांका में ट्रक ने युवक को कुचला

बांका: बिहार के बांका में एक तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को रौंद दिया. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने 15 घंटे तक सड़क जाम कर दिया. हादसा बांका के शंभूगंज स्थित जोगनी गांव के पास हुआ है. युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने सड़क जामकर हंगामा करने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बुधवार की दोपहर करीब एक बजे सड़क जाम हटाया गया. इस घटना में परिजनों के बयान पर वाहन एवं चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

ये भी पढ़ें: बांका में तेज रफ्तार ट्रक ने आठ वर्षीय बच्चे को कुचला, परिजनों ने काटा सड़क पर बवाल

बांका में ट्रक ने युवक को कुचला: घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के शंभुगंज इंग्लिशमोड़ मुख्य मार्ग पर जोगनी गांव के समीप ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान जोगनी गांव के मुफरीद के 30 वर्षीय पुत्र मुसावीर के रूप में हुई है. घटना मंगलवार की रात 10 बजे के करीब हुई है. पीड़ित ने बताया कि गांव में शादी थी. इसमें मुसावीर अन्य साथियों के साथ डीजे की धुन पर थिरक रहे थे. तभी कार्टन लोड ट्रक की ठोकर से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम: स्थानीय लोगों ने पहले तो समस्तीपुर के ट्रक चालक मुताजीउद्दीन की जमकर धुनाई कर दी. सामूहिक पिटाई से चालक अधमरा हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह चालक को सीएचसी में भर्ती कराया. दूसरी ओर जख्मी मुसावीर को भी अस्पताल पहुंचाया गया. चिकित्सक डा. रविंद्र कुमार सिंह ने जख्मी मुसावीर का प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया. जहां उसकी मौत हो गई. ट्रक चालक ताजीउद्दीन को जेएलएमसीएच भागलपुर रेफर किया.

"बुधवार की दोपहर करीब एक बजे सड़क जाम हटाया गया. इस घटना में मुफरीद के बयान पर वाहन एवं चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. ट्रक को जब्त कर ली गई है."- नीरज तिवारी,थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.