ETV Bharat / state

बांकाः घास काटने गयी 9 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म, एक गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 18, 2022, 7:41 PM IST

बांका में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आते ही पुलिस हरकत में आ गई. परिजनों की सूचना के बाद गांव से आरोपी को गिरफ्तार किया गया. बच्ची का मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है. पढ़ें रिपोर्ट..

बांका में दुष्कर्म की घटना
बांका में दुष्कर्म की घटना

बांका: बांका में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना अमरपुर प्रखंड के एक गांव की है. मामले को लेकर बच्ची के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को बच्ची अपने हम उम्र दो बच्चियों के साथ घास काटने बहियार गयी थी. थोड़ी देर के बाद दो बच्ची शोर मचाते हुए गांव पहुंची. उन्होंने बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की सूचना दी. सूचना मिलते ही परिजनों के साथ बहियार पहुंचा तो देखा गांव का एक युवक वहां मौजूद था. बच्ची जमीन पर गिरी हुई थी.

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

ग्रामीणों को आता देख आरोपित बच्ची को छोड़कर फरार हो गया. पीड़ित बच्ची के परिजनों ने घटना की जानकारी अमरपुर थाने में दी. सूचना मिलते ही अमरपुर थानाध्यक्ष मोहम्मद सफदर अली पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे. आरोपित एक युवक को हिरासत में ले लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि हिरासत में लिये गये युवक से पूछताछ की जा रही है. बच्ची को महिला पुलिस अभिरक्षा में रखकर मेडिकल जांच करायी जा रही है.

बच्ची के परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्यवाही की जा रही है. बता दें कि 9 फरवरी को भी अमरपुर के एक गांव में एक अन्य युवक ने पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देते हुए मानवता को शर्मसार कर दिया था. मामले में बच्ची के परिजनों द्वारा लिखित आवेदन देने के बाद पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, लेकिन आरोपित अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.