ETV Bharat / state

9 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला: आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा गया बांका जेल

author img

By

Published : Feb 19, 2022, 4:42 PM IST

Updated : Feb 19, 2022, 6:10 PM IST

बांका में बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया (Molestation Accused Sent to Judicial Custody in Banka) है. बच्ची को महिला पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल जांच कराने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बांका में बच्ची से दुष्कर्म
बांका में बच्ची से दुष्कर्म

बांका: बिहार के बांका में मासूम से दुष्कर्म (Girl Molestation in Banka) के आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया है. जिले के एक गांव में विगत शुक्रवार के दिन नौ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने को लेकर बच्ची की मां के द्वारा लिखित आवेदन पर पॉस्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया था. गिरफ्तार आरोपी युवक प्रहलाद दास को शनिवार के दिन पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Banka Crime News: बांका में कुएं से युवक का शव बरामद, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

बच्ची को महिला पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल जांच कराई गई. गौरतलब है कि शुक्रवार के दिन मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटित हुई थी. जहां एक मनचले युवक ने नौ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. अमरपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया था. मामले को लेकर पीड़ित बच्ची की मां ने आरोपित प्रहलाद दास को नामजद करते हुए थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी.

'बच्ची शुक्रवार के दिन हमउम्र दो सहेलियों के साथ बहियार घास लाने गयी थी. गांव के ही प्रहलाद दास मेरी पुत्री के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. पुत्री के साथ गई दोनों सहेलियों ने घटना की सूचना हमलोगों को दी. घटना की जानकारी होने पर जब बहियार गये तो आरोपित युवक मेरी पुत्री को छोड़ कर फरार हो गया.' - पीड़िता की मां

'महिला के द्वारा दिये गये आवेदन पर पॉस्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार युवक का अस्पताल से कोरोना जांच कराकर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया है.' - मोहम्मद सफदर अली, थानाध्यक्ष

बता दें कि बांका में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामले को लेकर बच्ची के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को बच्ची अपने हम उम्र दो बच्चियों के साथ घास काटने बहियार गयी थी. थोड़ी देर के बाद दो बच्ची शोर मचाते हुए गांव पहुंची. उन्होंने बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की सूचना दी थी. सूचना मिलते ही परिजन बहियार पहुंचे तो देखा कि गांव का एक युवक वहां मौजूद था. बच्ची जमीन पर गिरी हुई थी. परिजनों और ग्रामीणों को आता देख आरोपित बच्ची को छोड़कर फरार हो गया था.

ये भी पढ़ें- बांका में एंटी लिकर टीम की छापेमारी, ड्रोन कैमरे की मदद से 50 ड्रम देसी शराब नष्ट

ये भी पढ़ें- Liquor Ban In Bihar: बांका में 92 पीस देसी शराब पाउच के साथ तस्कर गिरफ्तार

Last Updated : Feb 19, 2022, 6:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.