ETV Bharat / state

Banka News: रॉन्ग नंबर से हुआ प्यार, मुंबई से बिहार पहुंचा प्रेमी, ग्रामीणों ने मंदिर में कराई शादी

author img

By

Published : May 1, 2023, 8:38 PM IST

कहते हैं कि प्यार अंधा होता है, कब किससे और कहां हो जाए यह किसी को नहीं पता होता हैं. ताजा मामला जिले के पंजवारा का है. मुंबई में रह रहे यहां के एक युवक को मिस्ड कॉल से बांका की ही एक लड़की से दोस्ती हो गयी. उसके बाद प्यार फिर बात पहुंची शादी तक. पढ़ें, पूरी खबर.

Banka News
Banka News

बांका: बिहार के बांका जिले के पंजवारा में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आयी है. पंजवारा बाजार के संकट मोचन चौक स्थित शिव मंदिर में रविवार की देर शाम एक प्रेमी युगल की ग्रामीणों द्वारा शादी कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस प्रेम कहानी का अजब पहलू यह है कि दोनों के बीच दोस्ती एक मिस्ड कॉल से हुई थी. दोनों प्रेमी युगल के बालिग होने के कारण पुलिस ने भी इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं की.

इसे भी पढ़ेंः Banka News : दहेज के कारण नहीं मान रहे थे घरवाले, लड़की पहुंच गई प्रेमी के घर.. मंदिर में रचाई शादी

"एक बालिग प्रेमी युगल की मंदिर में शादी होने की सूचना मिली है. दोनों ने अपनी रजामंदी से घर से भागकर शादी रचाई है. बालिग रहने की वजह से पुलिस ने इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं किया"- अनिल कुमार साव, पंजवारा थानाध्यक्ष

क्या है मामलाः प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजवारा निवासी रंजीत पासवान के पुत्र ऋषभ पासवान की दोस्ती रॉन्ग नंबर के जरिए जिले के बांका प्रखंड अंतर्गत लहरदग्गी गांव के लालबाबू मरांडी की पुत्री करिश्मा कुमारी से हुई थी. धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गया. प्यार का परवान दोनों पर ऐसा चढ़ा कि दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें तक खा ली. बताया जाता है कि ऋषभ अपने माता-पिता एवं भाई-बहन के साथ मुंबई में किसी फैक्ट्री में काम करता है.

इलाके में चर्चा का विषयः शनिवार की देर रात युवक अपनी प्रेमिका को साथ लेकर पंजवारा स्थित अपने घर आया. रविवार की सुबह इस बात की जानकारी होते ही ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गई. तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी. मामले की जानकारी होते ही मौके पर पंजवारा पंचायत प्रतिनिधि ने पहुंचकर मध्यस्थता करते हुए दोनों के बालिग होने की स्थिति में ग्रामीणों की उपस्थिति में रविवार की देर शाम पंजवारा संकट मोचन चौक स्थित शिव मंदिर में शादी करा दी. यह शादी इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.