ETV Bharat / state

Banka News : दहेज के कारण नहीं मान रहे थे घरवाले, लड़की पहुंच गई प्रेमी के घर.. मंदिर में रचाई शादी

author img

By

Published : Apr 17, 2023, 11:49 AM IST

जब दहेज बाधक बना तो बांका में युवती ने अपने प्रेमी से शादी करने के लिए खुद ही पहल की. वह लोकलाज को त्यागकर खुद ही लड़के के घर पहुंच गई ली. आनंदपुर दरअसल शादी तय होने के बाद दहेज में ज्यादा रुपये मांगने के कारण शादी नहीं हो पा रही थी. ऐसे में लड़की सीधे अपने प्रेमी के घर चली गई. फिर ग्रामीणों की मदद से मंदिर में जाकर अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

बांका: बिहार के बांका में प्रेम-प्रसंग में शादी हुई है. चांदन प्रखंड अंतर्गत आनंदपुर थाना क्षेत्र के सुरंगी गांव में हुई ये शादी काफी सुर्खियों में है. बताया जाता है कि सुरंगी गांव की लड़की की शादी दहेज के कारण अटक गई थी. लड़की उसी लड़के से शादी करना चाहती थी, लिहाजा अपना घर छोड़कर प्रेमी से मिलने पहुंच गई. तभी गांव वालों ने लड़की और लड़के की शादी दोनों की रजामंदी से गांव में ही करवा दी.

ये भी पढ़ें- खरमास में शुभ विवाह: रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने आया प्रेमी, ग्रामीणों ने पकड़कर कराई शादी

प्रेम प्रसंग में विवाह संपन्न: शहर के सुरंगी गांव के लड़के प्रमोद ठाकुर और फुलहरा पंचायत के चतरा गांव की एक लड़की के बीच लगभग चार वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों के परिजनों के बीच शादी की बात भी चल रही थी. दोनों परिवार में दहेज को लेकर भी विवाद चल रहा था. उसी दौरान जब दोनों एक दूसरे से मिलने पहुंचे तभी दोनों को एक साथ पकड़कर ग्रामीणों ने काली मंदिर में ले जाकर शादी करा दी.

घर छोड़कर भाग आई थी युवती: जानकारी के मुताबिक युवती प्रेमिका ने अपने मां-बाप को त्यागकर शनिवार की रात अकेले ही प्रेमी के घर सुरंगी गांव पहुंच गई. जहां दोनों गांव के बाहर शादी की बातचीत कर रहे थे. तभी ग्रामीणों ने पंचायत के उप मुखिया नरेंद्र ठाकुर, वार्ड सदस्य घोलटन यादव समेत ग्रामीणों ने मिलकर दोनों की रजामंदी से गांव के ही काली मंदिर में शादी करा दी. इस शादी की समाप्ति के बाद युवक के पिता बंधु ठाकुर वर और वधू को अपने घर लेकर चले गए. वहीं जानकारी यह भी मिल रही है कि दोनों प्रेमी युगल की शादी की उम्र भी हो गई थी.

बता दें कि इन दिनों प्रेम प्रसंग में कई युवक और युवतियां भागकर शादी करते हैं. ऐसे में यह शादी भी अपने आप में एक अलग कहानी है. जहां ग्रामीणों के सहयोग से प्रेमी-प्रेमिका को खुद ही मंदिर में ले जाकर शादी करा दी. जबकि पहले कहीं युवक और युवती को एक साथ पकड़ने पर किसी न किसी तरह से सजा देते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.