ETV Bharat / state

बांका के बाराहाट में रेल लाइन के किनारे मिला घायल युवक, अस्पताल जाने से पहले हुई मौत

author img

By

Published : May 28, 2022, 7:05 PM IST

बाराहाट
बाराहाट

बाराहाट भागलपुर रेल पटरी के किनारे घायल अवस्था में मिले युवक की मौत (Injured Youth Died In Banka) हो गयी. उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट से भागलपुर मेडिकल कॉलेज ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गयी.

बांका: बिहार के बांका जिले में रेलवे ट्रेक के समीप एक युवक घायल अवस्था में पाया गया है. स्थानीय लोगों और परिजनों ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट (Community Health Center Barahat) पहुंचाया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर दिया. वहीं भागलपुर जाने के दौरान रास्ते में ही युवक की मौत (Youth Died In Banka) हो गयी. घायल युवक शनिवार को बाराहाट थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के समीप बाराहाट भागलपुर रेल रेलवे ट्रैक के पास संदिग्ध अवस्था में पड़ा था. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

पढ़ें-Crime in Bhojpur : मनरेगा भवन के सफाईकर्मी को बदमाशों ने मारी गोली, पिता पर आरोप

मॉर्निंग वॉक करते घायल युवक को देखाःस्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार सुबह-सुबह जब भागलपुर हसडीहा रेल खंड किनारे आसपास के ग्रामीण मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, तभी अचानक जख्मी अवस्था में युवक को देखा गया. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के गांव में खबर आग की तरह फैल गई. इस दौरान युवक की पहचान खड़हारा गांव निवासी पूर्व सरपंच नवल किशोर झा के 30 वर्षीय पुत्र अमित झा के रूप में की गयी. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

"अमित झा का शव पिपरा गांव के समीप रेलवे ट्रैक के पास संदिग्ध अवस्था में मिला था. माना जा रहा है कि युवक की मौत ट्रेन से गिरकर हुई है. पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या के कारणों के बारे में पता चल पायेगा. मामले में परिजनों का बयान लिया जा रहा है." -सतीश कुमार, बाराहाट थानाध्यक्ष

पढ़ें: Patna Crime News: पुलिस ने हत्या में शामिल 7 अपराधियों को किया गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.