पैतृक गांव पड़घड़ी पहुंचा अरविंद का शव, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा लोगों का हूजुम

author img

By

Published : Oct 18, 2021, 5:10 PM IST

अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा लोगों का हूजुम

जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में ईदगाह के समीप ठेला लगाकर गोलगप्पा बेचने वाले अरविंद कुमार साह का शव उनके पैतृक गांव पड़घड़ी पहुंचा. जहां उनका अंतिम दर्शन कर लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

बांका: श्रीनगर में आतंकवादियों के द्वारा मारे गये अरविंद कुमार साह (Terrorists Killed) का शव सोमवार को उनके पैतृक गांव पड़घड़ी पहुंचा. जिसके बाद पूरा माहौल गमगीन हो गया. परिवार वालों की करुण वेदना से खामोशी छा गयी. अरविंद (Arvind Kumar Sah) के अंतिम दर्शन के लिए ग्रामीणों के साथ-साथ आसपास के गांव के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इस दौरान मृतक के घर पहुंचकर सांसद गिरधारी यादव, विधायक रामनारायण मंडल, डीएम सुहर्ष भगत, एसपी अरविंद कुमार गुप्ता समेत तमाम अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार मंदार के तलहटी में किया गया. वहीं, सभी लोगों ने सरकार से आतंकवादियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर की हालात से पड़घड़ी के लोग चिंतित, 80 फीसदी लोग वहां रहकर करते हैं काम

इस दौरान सांसद गिरधारी यादव ने कहा कि सरकार यह प्रयास कर रही है कि जो लोग जम्मू-कश्मीर में हैं, वहीं रहकर रोजी रोजगार करते रहें. भारत सरकार देश से आतंकवादियों का सफाया करने में लगी हुई. आतंकवादी कायर होते हैं इसलिए इस तरह की कायराना हरकत कर रहे हैं, अरविंद की हत्या नहीं हुई है बल्कि वह देश के नाम कुर्बान हुए हैं. यह कोई मामूली बात नहीं है कि कश्मीर में जाकर लोग कुर्बानी देकर रोजगार कर रहे हैं. हालांकि जो लोग वहां से आना चाहते हैं, सरकार उनको लाने की व्यवस्था करेगी. आतंकवादियों का मजबूती से और डटकर मुकाबला करना होगा.

देखें वीडियो

वहीं, विधायक रामनारायण मंडल ने कहा कि जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात करके आतंकवादियों पर कार्रवाई करने की बातें हुई हैं. इस हत्या को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा. जम्मू-कश्मीर और केंद्र की सरकार मिलकर इन आतंकवादियों को मार कर बदला लेने का काम करेगी. कोई भी आतंकवादी बख्शे नहीं जाएंगे. कार्रवाई के लिए सेना तैयार होकर कश्मीर में उतर चुकी है.

ये भी पढ़ें- 'महीनों से नहीं हुई थी बात.. फिर खबर आई कश्मीर में आतंकियों ने मार दिया'

गौरतलब है कि बीते दिनों भी श्रीनगर में बिहार के भागलपुर जिले के रहने वाले वीरेन्द्र पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वो भी ढाई साल से श्रीनगर में रहकर गोलगप्पे बेचने का काम करता था. अब उसकी हत्या के बाद एक 3 और बिहारी की हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद टारगेट किलिंग के मुद्दे पर चर्चा शुरू हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.