ETV Bharat / state

पड़ोसी के प्यार में पागल बेटी ने रोड़ा बने पिता को चाकुओं से गोदा फिर गला दबाकर मार डाला

author img

By

Published : Mar 4, 2022, 5:34 PM IST

Crime in Arwal
Crime in Arwal

पड़ोसी के प्यार में एक बेटी इस कदर पागल हो गयी मां के साथ मिलकर अपने ही पिता की हत्या (Murder In Love Affair) कर दी. मामले में पुलिस ने आरोपी मां-बेटी को हिरासत में ले लिया है. पढ़ें पूरी खबर.

अरवलः बिहार के अरवल जिले में एक लड़की अपने पड़ोस के एक लड़के से प्यार करती थी. लड़की के पिता बेटी के इस प्यार के विरोध में थे. इससे नाराज बेटी ने अपने मां के साथ मिलकर पिता की हत्या (Daughter killed Father In Arwal ) कर दी. पहले गला दबाया गया और इसके बाद चाकू से कई बार गोदा गया. तितरा गांव में हत्या की वारदात को बेटी ने अंजाम दिया है. रामपुर चौराम थाना क्षेत्र की पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- मसौढ़ी हत्या कांड: प्रेमिका से शादी नहीं होने पर गुस्साए प्रेमी ने युवक को उतारा मौत के घाट

प्रेमी से शादी के फिराक में थी बेटी: फिलहाल पुलिस मां-बेटी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार रामपुर चौराम थाना क्षेत्र के तितरा गांव में कई वर्षों से अरविंद सिंह की बेटी पड़ोस के ही लड़के से प्रेम करती थी. पिता को लड़की के प्रेम के बारे में पहले पता नहीं था. बेटी उस लड़के से शादी करने की तैयारी में थी. मामले की जानकारी मिलने के बाद पिता ने इस पर आपत्ति जतायी और इस रिश्ते का विरोध किया.

शव को बोरे में बंद कर खेत में फेंक दिया था: इतना ही नहीं मां बेटी ने हत्या का साक्ष्य छुपाने के नीयत से गांव के बधार (खेत) में शव को बोरे में बंद कर फेंक दिया. इसके बाद पिता के लापता होने की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो मामले का खुलास हुआ. पूछताछ में पुलिस ने मां-बेटी से मिली सूचना के आधार पर शव भी बरामद किया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. गिरफ्तार मां बेटी से रामपुर चौरम थाने की पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. बेटी ने प्रेमी से मोबाइल पर बात करने सहित अन्य कई जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- बहन का प्रेम-प्रसंग जानकर गुस्से में उबल गया भाई, प्रेमी पर फेंका खौलता पानी फिर गला दबाकर की हत्या

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.