मसौढ़ी हत्या कांड: प्रेमिका से शादी नहीं होने पर गुस्साए प्रेमी ने युवक को उतारा मौत के घाट

author img

By

Published : Aug 17, 2021, 11:03 PM IST

पटना

पटना जिले के मसौढ़ी (Masaurhi) हत्या कांड (Murder Case) का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. प्रेमिका से शादी नहीं होने पर गुस्साए प्रेमी ने इसके लिए जिम्मेवार युवक को मौत के घाट उतार दिया था.

पटना: बिहार के मसौढ़ी (Masaurhi) में 15 दिन पहले हुई युवक की गोलीमार कर हत्या मामले (Murder Case) में पुलिस ने तीन आरोपियों को देसी तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या प्रेम प्रसंग (Love Affairs) में की गई थी. मृतक के साले की पत्नी के साथ आरोपी का प्रेम संबंध था.

ये भी पढ़ें- प्यार की सजा: घर से बाहर बुला प्रेमी की चाकू गोदकर हत्या

आरोपी दीपू भगवानपुर का रहने वाला था. वो एक युवती से प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था, लेकिन उसकी शादी मृतक के साले से हो गई. इसके लिए वह मृतक बबलू को ही जिम्मेवार मानता था. इस बात पर उसने बबलू की हत्या करने की साजिश रच डाली.

मसौढ़ी डीएसपी सोनू राय

31 जुलाई की शाम को वो दो अन्य दोस्त रविन्द्र और सियाराम के साथ देवरिया रोड पहुंचा और पितवास से सब्जी खरीदकर घर लौट रहे बबलू की गोली मार कर हत्या कर दी. मसौढ़ी डीएसपी सोनू राय ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. आरोपी की शादी उसकी प्रेमिका से नहीं हो पाई थी. इस कारण उसने बबलू की हत्या की थी. सभी आरोपियों ने अपराध कबूल किया है. उनके पास से एक देसी कट्टा, कारतूस, बाइक और 6 मोबाइल बरामद हुए हैं. सभी को जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- मां के आशिक को बेटों ने उतारा मौत के घाट, आधी रात में ही निकल पड़ा था इश्क लड़ाने

बता दें कि बिहार में इन दिनों अपराध चरम पर है. इससे पहले मधुबनी में भी इश्क लड़ाने आधी रात को एक महिला के घर पहुंचे युवक की महिला के बेटों ने हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद एक बेटे को पुलिस ने जहां गिरफ्तार कर लिया था, वहीं दूसरा बेटा फरार हो गया था. इसके अलावा छपरा में भी एक युवक को प्यार करने की सजा दी गई थी. युवक को घर से बुलाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.