ETV Bharat / state

Araria News: अररिया में भारत-नेपाल सीमा पर मुठभेड़, SSB कमांडेंट को तस्करों ने मारी गोली

author img

By

Published : Feb 20, 2023, 1:55 PM IST

Updated : Feb 20, 2023, 2:38 PM IST

अररिया के नरपतगंज के घूरना में एसएसबी जवान और गांजा तस्कर के बीच झड़प हो गई. जिसमें एसएसबी के सेनानायक और एक तस्कर बुरी तरह घायल हो गए. घायल एसएसबी कमांडर को पटना रेफर कर दिया गया है. जबकि गांजा तस्कर घूरना निवासी नरपतगंज पीएचसी में इलाज कराने के बाद रेफर किया गया.

एसएसबी और गांजा तस्कर में झड़प
एसएसबी और गांजा तस्कर में झड़प

दीपक कुमार, सहायक कमांडेंट

अररियाः बिहार के अररिया में नरपतगंज प्रखंड के भारत नेपाल सीमा से सटे घूरना थाना क्षेत्र के घूरना फुलकाहा मार्ग पर सुबह करीब आठ बजे एसएसबी जवान और गांजा तस्कर में झड़प हो गई. घटना के संबंध में एसएसबी के सहायक सेनानायक दीपक कुमार ने बताया कि 56वीं बटालियन के सेनानायक सुरेंद्र विक्रम रविवार की रात विश्राम डूमरबन्ना बीओपी से सुबह बथनाहा मुख्यालय के लिए निकले थे, इस दौरान किसी आदमी ने कमांडेंट के मोबाइल पर फोन किया कि घूरना से एक वैगनआर पर गांजा और चाइनीज सेब लोड करके नेपाल से भारत की ओर आ रहा है. एसएसबी के कमांडेंट ने वैगनआर कार को रोका. रोकने पर वहां पर तस्करों का जमावड़ा लग गया. इसी दौरान कमांडेंट सभी तस्करों का वीडियो बनाने लगे, ये देख तस्करों ने कमांडेंट के उपर गोली चला दी.

ये भी पढ़ेंः नेपाल भारत बॉर्डर पर गिरफ्तार विदेशी महिलाओं को मिली 8 दिन बाद जमानत, कल होंगी रिहा

घायल कमांडेंट पटना रेफरः इस गोलीकांड में कमांडेंट के जांघ में गोली लगी है. इस बीच घूरना के एक तस्कर को भी हाथ में गोली लगी है जो जख्मी है. एसएसबी के उप सेनानायक दीपक कुमार ने बताया कि घायल कमांडेंट का आनन-फानन में फारबिसगंज अस्पताल में इलाज कराया गया, इलाज करने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. इधर घटना की सूचना मिलने पर फारबिसगंज एसडीपीओ शुभांक मिश्र खानापूर्ति अलावे कई थाने की पुलिस एवं बटालियन के सैकड़ों एसएसबी जवान घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में लगे हुए हैं.

"घटना में शामिल पांच लोगों की पहचान कर ली गई है. पुलिस जांच कर रही है. कमांडेंट तस्करों का वीडियो बना रहे थे, इसी दौरान तस्करों ने कमांडेंट के उपर गोली चला दी. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए. पहले फारबिसगंज अस्पताल में इलाज कराया गया, उसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया है"- दीपक कुमार, सहायक कमांडेंट

मामले की जांच में जुटी पुलिसः घूरना थानाध्यक्ष राजनंदनी ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामले की जांच की जा रही है. वरीय अधिकारी के निर्देश के आलोक में कार्रवाई की जाएगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि लिखित आवेदन अभी तक नहीं दी गई है.

Last Updated : Feb 20, 2023, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.