ETV Bharat / state

बिहार के सभी थानों में बिकती है शराब -आरजेडी युवा प्रदेश अध्यक्ष

author img

By

Published : Apr 10, 2021, 10:46 PM IST

राजद युवा प्रदेश अध्यक्ष कारी शोएब ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के राज में सभी थानों में शराब की बिक्री होती है. सत्ता के नशे में चूर नीतीश सरकार बेरोजगारों पर डंडे बरसाकर युवाओं का मनोबल तोड़ना चाहती है.

राजद युवा प्रदेश अध्यक्ष कारी शोएब
राजद युवा प्रदेश अध्यक्ष कारी शोएब

अररिया: जदयू अपने कोष को मजबूत करने में लगा है. बिहार का सभी थाना शराब की दुकान बन चुकी है. थानों में खुलेआम देसी और विदेशी शराब की बिक्री होती है. इसलिए थानाें की लाखों में बोली लगती है. ये बातें राजद युवा के प्रदेश अध्यक्ष कारी शोएब ने अररिया के एक होटल सभागार में कही. उन्होंने कहा कि आज बिहार में शराब माफियाओं का राज चल रहा है. इसलिए जहरीली शराब पीकर लोग अपनी जान गंवा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- सुशासन बाबू के ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर नल-जल योजना की सच्चाई, नदी और जोरिया से प्यास बुझाने को मजबूर हैं ग्रामीण

सत्ता के नशे में चूर हैं नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सत्ता के नशे में चूर हैं. इसलिए नौकरी मांगने वालों पर लाठी डंडे के साथ पत्थर बरसाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले 23 मार्च को युवा छात्र राजधानी पटना में बेरोजगारी मुद्दे को लेकर जब सड़क पर उतरे थे, तो सरकार ने उनपर लाठी डंडे और पत्थर बरसाये थे. इस आंदोलन में कई युवा घायल हो गए थे. सरकार ने उनकी सुध तक नहीं ली. नीतीश सरकार ने 19 लाख लोगों को नौकरी देने की बात कही थी. उसी मांग को लेकर युवा जब सड़क पर उतरे तो क्या गलती की.

राजद युवा प्रदेश अध्यक्ष कारी शोएब
राजद युवा प्रदेश अध्यक्ष कारी शोएब

तानाशाह की तरह हैं नीतीश
अध्यक्ष ने नीतीश कुमार की तुलना तानाशाह किम जोंग से करते हुए कहा कि वे भी उसी रास्ते पर चल रहे हैं. नीतीश सरकार बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और आये दिन हो रही हत्या-लूट की घटना पर क्यों नहीं अंकुश लगा पा रही है. सरकार गरीबी नहीं गरीबों को मिटाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि ये सरकार उर्दू और संस्कृत भाषा को खत्म करने की साजिश रच रही है.

नीतीश सरकार अपना जनाधार खो चुकी है. इसलिए बौखलाहट में आकर आंदोलन कर रहे युवाओं पर डंडे बरसा रही है. कारी शोएब ने कहा कि हम सभी अमन पसंद लोग हैं. इसलिए गांधी के बताए रास्ते पर चलते हैं. इसलिए गलत नीतियों का विरोध करते रहेंगे. चाहे सरकार जितने भी लाठियां बरसाए.

सभी जिलों में हो रहा है दौरा
उन्होंने कहा कि हमारा दौरा बिहार के सभी जिलों में हो रहा है. पटना आंदोलन में घायल युवाओं से मिलकर उनका मनोबल बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है. जब तक सरकार अपने किये वादे के अनुसार 19 लाख लोगों को रोजगार नहीं देती है. हमारा आंदोलन जारी रहेगा. प्रेस वार्ता में आरजेडी युवा जिला अध्यक्ष गौरव कुमार उर्फ बिट्टू राय, प्रदेश उपाध्यक्ष अभय सिंह बंटी, अविनाश आनंद, विजय सिंह यादव, मोहतसिम अख्तर, साहिल अहमद, दिलावर आलम, सीकेश, जफर, राहुल, युवराज, प्रणव आदि मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.