ETV Bharat / state

देख लीजिए KK Pathak जी.. अररिया में आपका आदेश बेअसर, एक महीने बाद भी नहीं हटाया गया अतिक्रमण

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 27, 2023, 1:43 PM IST

अररिया में केके पाठक का आदेश बेअसर नजर आ रहा है. एक महीने पहले अररिया में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने एचई प्लस टू हाई स्कूल के पिछले हिस्से में किए गए अतिक्रमण को हटवाने का आदेश दिया था. लेकिन उनके आदेश के बावजूद भी हाई स्कूल के अतिक्रमण को हटाया नहीं जा सका है.

अररिया में केके पाठक का आदेश बेअसर
अररिया में केके पाठक का आदेश बेअसर

अररिया: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक स्कूलों की व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार बिहार के जिलों का दौरा कर रहे हैं. उनके दौरे से स्कूलों की व्यवस्था में सुधार भी आया है. छात्रों की उपस्थित 20 प्रतिशत से बढ़कर 50 प्रतिशत से ऊपर चली गई है.

पढ़ें- KK Pathak ने सुपौल में किया सरकारी स्कूल का निरीक्षण, बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने का दिया निर्देश

केके पाठक के आदेश का नहीं हुआ असर: कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि पठन-पाठन के साथ शिक्षकों की उपस्थिति भी बेहतर हुई है. इसी दौरे के दौरान तकरीबन एक माह पहले अपर मुख्य सचिव केके पाठक अररिया दौरे पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने कई स्कूलों के साथ शहर के बीचो-बीच बना एचई प्लस टू हाई स्कूल का भी दौरा किया था. उन्होंने स्कूल के पिछले हिस्से में किए गए अतिक्रमण पर नाराजगी जताई थी और डीएम सहित जिला शिक्षा पदाधिकारी को सख्त आदेश दिया था कि इसे जल्द से जल्द खाली कराया जाए.

एचई प्लस टू हाई स्कूल
एचई प्लस टू हाई स्कूल

स्कूल के पिछले हिस्से में अतिक्रमण: केके पाठक के दिए आदेश का कोई भी असर अररिया में नजर नहीं आ रहा है. उन्होंने प्लस टू के नए तीन मंजिल भवन को उसी जगह पर निर्माण कराने का आदेश दिया था, लेकिन एक महीने बाद भी इस दिशा में कोई कार्य नहीं हुआ है. ना ही वहां से अभी तक अतिक्रमण को हटाया गया है और ना ही वहां पर कोई कार्य ही शुरू हुआ है. वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक सऊद आलम का कहना है कि जिन्होंने अतिक्रमण कर रखा है, उनको खाली करने के लिए नोटिस भेजा गया है. लेकिन उनलोगों ने अभी तक अपने मकानों को नहीं हटाया है.

"समाहरणालय से सटे एचई हाई स्कूल की स्थापना 1889 ईसवी में हुई थी. ये हाई स्कूल जिले का सबसे पुराना स्कूल है. इस स्कूल को अपनी लंबी चौड़ी भूमि है. स्कूल कैंपस के चारों ओर व्यावसायिक दृष्टि से 74 दुकानें हैं, जहां से स्कूल को एक मोटी राशि मिलती है. इसी राशि से स्कूल का विकास कार्य होता है, लेकिन जिन लोगों को दुकान आवंटित की गई है उन लोगों ने अपनी दुकानों के पीछे हिस्से में गोदाम या आवासीय घर बना लिया है."- सऊद आलम, प्रधानाध्यापक

अतिक्रमण के कारण सिमटती जा रही स्कूल की भूमि: जिन लोगों को सड़क की ओर से दस फीट की जगह दी गई थी. उनलोगों ने उसके पीछे के हिस्से में 20 से तीस फीट की जगह को घेर लिया है. इससे स्कूल की भूमि सिमटती जा रही है. स्कूल के लंबे चौड़े भूमि पर बने भवन के पीछे दुकानों को आवंटित किया गया है. इस सड़क पर बनी दुकानों में सब्जी, किराना आदि की दुकानें हैं.

सदर एसडीओ को भी है जानकारी: प्लस टू एचई स्कूल के प्रधानाध्यापक सऊद आलम ने बताया अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को अपर मुख्य सचिव के दौरे के दूसरे ही दिन ही नोटिस देकर जगह को खाली करने को कहा गया था. उन्होंने बताया कि इसके पहले भी इन सभी को जगह खाली करने के लिए नोटिस भेजा गया है, लेकिन इन पर कोई असर नहीं हो रहा है. इस संबंध में सदर एसडीओ को भी सूचित किया गया है.

इन दुकानदारों को भेजा गया नोटिस: राहुल कुमार राय, अनिल कुमार राय, राजेन्द्र राय, राज कुमार राय, विनोद कुमार गुप्ता, संजय कुमार ठाकुर, नवल शर्मा, टुनटुन शर्मा, असरफी प्रसाद जायसवाल, देव नारायण साह पप्पू साह और सत्य भूषण को नोटिस भेजा गया है. इन सभी दुकानदारों को स्कूल द्वारा 3 रुपये प्रति स्क्वायर फीट के हिसाब से किराया लिया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.