ETV Bharat / state

KK Pathak ने सुपौल में किया सरकारी स्कूल का निरीक्षण, बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने का दिया निर्देश

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 14, 2023, 7:54 PM IST

केके पाठक ने सुपौल में स्कूल का निरीक्षण किया
केके पाठक ने सुपौल में स्कूल का निरीक्षण किया

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक इन दिनों लगातार अलग-अलग जिलों में जाकर सरकारी स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं और शिक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने कोसी इलाके में स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने शिक्षकों से बच्चों की सौ फीसदी उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

केके पाठक ने सुपौल में स्कूल का निरीक्षण किया

सुपौल: शुक्रवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सुपौल में स्कूल का निरीक्षण किया. उन्होंने पिपरा प्रखंड अंतर्गत बसहा स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान का भी औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान ट्रेनिंग ले रहे शिक्षकों से बातचीत की. डायट के निरीक्षण के क्रम में व्याख्यातों और प्राचार्य से बात की.

ये भी पढ़ें: KK Pathak के साथ सेल्फी की मची होड़, मधेपुरा में स्कूल की व्यवस्था से खुश दिखे अपर मुख्य सचिव

केके पाठक ने सुपौल में स्कूल का निरीक्षण किया: केके पाठक ने प्रशिक्षण ले रहे प्रधानाध्यापकों से बातचीत कर उन्हें ट्रेनिंग से मिली जानकारी को व्यवहारिक रूप से विद्यालयों में उतारने की सलाह दी. उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे प्रधानाध्यापक को अपने विद्यालय में शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति कराने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि यदि कोई बच्चा तीन दिन तक विद्यालय नहीं आता है तो उनके अभिभावक को बुला कर उन्हें पहले समझाएं कि बच्चों को स्कूल भेजें. यदि फिर भी बच्चा नहीं आता है तो उनका नाम काट दें.

क्या बोले केके पाठक?: अपर मुख्य सचिव ने कहा कि पहले आपलोग भी विद्यालय समय से नहीं पहुंचते थे, लेकिन अब आपलोगों में भी सुधार हुआ, यह खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि स्कूल में पढ़ाई-लिखाई व्यवस्था को सुदृढ़ कीजिए, यह पहला दायित्व है. प्रशिक्षण ले प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं के बारे में पूछा तो सभी ने संतोषप्रद जवाब दिया. प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षकों के जिस भी रूम में अपर मुख्य सचिव पहुंचते उसके बात सुनने के बाद शिक्षकों के द्वारा सेल्फी लेने का भी होड़ लगी रही.

सहरसा और मधेपुरा में भी लिया जायजा: सुपौल के अलावे अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सहरसा और मधेपुरा भी सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने शिक्षा व्यवस्था समेत अन्य सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ तमाम शिक्षकों ने सेल्फी ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.