अररिया: बिहार के अररिया में बच्ची की डूबने से मौत (Girl dies due to drowning in Araria) हो गई. बच्ची पोखर में नहाने गई थी, तभी वह गहरे पानी में डूब गई. परिजनों और ग्रामीणों ने काफी देर तक बच्ची को ढूंढने की कोशिश की लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया. उसके बाद पुलिस प्रशासन को भी मामले की जानकारी दी गई. गोताखोरों की मदद से बच्ची का शव बाहर निकाल लिया गया है. घटना जोकीहाट थाना क्षेत्र के सिमरिया पंचायत अंतर्गत बौरिया गांव के भट्टा टोल की है.
ये भी पढ़ें: अररिया: रात में महिला को फोन कर किसी ने बुलाया, सुबह मिली लाश
खेलने के लिए घर से निकली थी बच्ची: बताया जाता है कि सोमवार को बच्ची घर से खेलने के लिए निकली थी और फिर वह नहाने के लिए पास के कुंड (पोखर) में चली गई. जहां उसे अंदाजा नहीं रहा और वह गहरे पानी में चली गई. जिस वजह से उसकी डूबकर मौत हो गई. बच्ची की पहचान दिलशान (12 वर्ष) के रूप में हुई है. उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है.
2 घंटे बाद शव को बाहर निकाला: घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने करीब 2 घंटे तक कुंड में बच्ची को ढूंढने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिला. आखिरकार स्थानीय गोताखोरों की मदद ली गई. जिसके बाद शव को बाहर निकाला गया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल: जैसे ही शव को कुंड से बाहर निकाला गया परिजनों की चीख-पुकार शुरू हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद जोकीहाट थाने से आई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार दिलशान यतीम थी और वो अपने रिश्तेदार के साथ रह रही थी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP