ETV Bharat / state

अररिया: नहर में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पहचान में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Jun 19, 2022, 4:11 PM IST

अररिया में एक शव मिला
अररिया में एक शव मिला

अररिया में एक शख्स की नहर से लाश बरामद (Dead Body Recovered from Canal in Araria) हुई है. शव की पहचान नहीं हो पाई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. पोस्टमार्टम के बाद शव की पहचान के लिए 72 घंटों तक रखा जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अररिया: बिहार के अररिया में एक शव मिला (Dead Body Found in Araria) है. आरएस ओपी क्षेत्र के गरहा स्थित एक खेत के नजदीक नहर में एक शख्स की लाश मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. शव को देखने सैकड़ों लोग नहर के पास जमा हो गए है. घटना की सूचना मिलते ही आरएस ओपी पुलिस मौके पर पहूुंच कर शव को निकालने की कोशिश में जुट गई. लाश के साथ एक साइकिल भी बरामद हुआ है. इससे अंदेशा ये जताया जा रहा है कि व्यक्ति साइकिल के साथ नहर में गिरा होगा, जिससे डूबकर उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- बगहा में रेल बैलट ओपनिंग मशीन पर मिला युवक का शव, सीने पर लिखा था 'मर्द'

नहर में मिला शव: अभी तक मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. इससे लगता है कि वह उस इलाके का नहीं है. आशंका ये भी जताई जा रही है कि इसकी हत्या कर लाश नहर में डाल दी गई होगी. लेकिन अभी तक पूरी जानकारी पुलिस को भी नहीं मिल पाई है. ना ही शव की शिनाख्त ही हो पाई है.

शव की नहीं हो पाई है पहचान: पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम से मृत्यु के कारण का पता चल पाएगा. पोस्टमार्टम के बाद शव की पहचान के लिए 72 घंटों तक रखा जाएगा, उस दौरान मृतक के परिजन शव को पहचान कर लेंगें तो ठीक है. नहीं तो आगे की प्रक्रिया की जाएगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- सिवान में सड़क किनारे मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

ये भी पढ़ें- मायके में महिला ने कर ली खुदकुशी, परिजन बोले- 'बहुत नशा करती थी'

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: बागीचे से मिला अधेड़ का शव, सोशल मीडिया के जरिए हुई पहचान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.