ETV Bharat / state

Araria Crime : अररिया में बम धमाका.. दो युवकों की हालत गंभीर.. झाड़ी में छिपाकर रखा था बम

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 25, 2023, 9:23 PM IST

अररिया में बम ब्लास्ट की घटना सामने आई है. यहां झाड़ी में छिपाकर रखे गए थैले में बम रखा हुआ था. एक युवक के पैर की ठोकर से बम ब्लास्ट हो गया. बम ब्लास्ट से दो युवक घायल हो गए. पढ़ें पूरी खबर..

अररिया में बम ब्लास्ट
अररिया में बम ब्लास्ट

अररिया : बिहार के अररिया में बम विस्फोट का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि फारबिसगंज थाना क्षेत्र के किरकिचिया में झाड़ी में छुपाकर बम रखा गया है. वहां से गुजर रहे युवक ने उसमें जैसे ही ठोकर मारी ब्लास्ट हो गया. इसमें दो लोग घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

ये भी पढ़ें : 13 दिन में 4 जिलों में 4 धमाके, शराब सूंघने में लगी पुलिस को नहीं मिल रही बमों की गंध

शौच के लिए जा रहे दो युवक घायल : बताया जा रहा है कि शौच के लिए जा रहे व्यक्ति ने झाड़ी में पड़े थैले को ठोकर मार दी. इस ब्लास्ट में दो लोग घायल हो गए थे. यह घटना किरकिचिया पुप्पी टोला एबीसी नहर के पास की है. घटना के बाद घायल दोनों युवकों को स्थानीय लोगों ने फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

घटना की जांच में जुटी पुलिस : घायलों की पहचान किरकिचिया पंचायत के कटहरा वार्ड नंबर एक का रहने वाला 45 वर्षीय रवि ऋषिदेव पिता परसादी ऋषिदेव और ढोलबज्जा वार्ड नंबर एक का 30 वर्षीय मनोज ऋषिदेव पिता कृत्यानंद ऋषिदेव के रूप में की गई. घटना की सूचना पर फारबिसगंज एसडीपीओ खुशरू सिराज, थानाध्यक्ष आफताब अहमद, एसआई रौनक सिंह, अमर कुमार पुलिस जवान के साथ फारबिसगंज अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों से घटना की जानकारी ली.

घायल हायर सेंटर रेफर : बम ब्लास्ट होने से जहां रवि ऋषिदेव के आंख और शरीर में कुछ स्थानों से खून निकलने लगा. वहीं मनोज ऋषिदेव के दोनों पैर जख्मी हो गए हैं. फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि दोनों गंभीर रूप से घायल हैं. इसी लिए उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.

"मामले की जांच की जा रही है। कैसे झाड़ी तक विस्फोटक पहुंचा. किस तरह का विस्फोटक है उसका भी पता लगाया जा रहा है. पुलिस टीम हर मामले की जांच कर रही है तक जल्द से जल्द पता चल सके के झाड़ी में यह विस्फोटक कहां से पहुंचा".- खुशरू सिराज, एसडीपीओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.