ETV Bharat / state

13 दिन में 4 जिलों में 4 धमाके, शराब सूंघने में लगी पुलिस को नहीं मिल रही बमों की गंध

author img

By

Published : Jun 20, 2021, 8:14 PM IST

Bomb blasts in Bihar
बारूद पर बिहार

बिहार में एक के बाद एक बम धमाके हो रहे हैं. बांका के मदरसा में हुए धमाके की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि अररिया में विस्फोट हो गया. चंद दिनों बाद दरभंगा और सिवान में भी बम फटा. इन धमाकों में आतंकी कनेक्शन की बात भी आ रही है. एनआईए और आईबी जैसी एजेंसियां जांच में लगी हैं.

पटना: 13 दिन में 4 जिलों में 4 धमाके. बारूद पर बिहार. राज्य में आएदिन जैसे दिवाली के पटाखों की तरह बम फूट रहे हैं. इससे सवाल उठ रहा है कि क्या बिहार बारूद की ढेर पर खरा है? बम धमाकों ने पुलिसिया चौकसी पर भी प्रश्न खड़े कर दिए हैं.

यह भी पढ़ें- Siwan Bomb Blast: सिवान में बम धमाका, बाप-बेटा घायल, अनजान शख्स ने थमाया था झोला

सुशासन बाबू आपके बिहार में धमाकों पर धमाके हो रहे हैं और पुलिस शराब पकड़ने में ही मशगूल रहती है. शराब सूंघने में लगी पुलिस को बमों की गंध नहीं मिल रही. बांका के मदरसा में बम फटा तो दरभंगा स्टेशन पर धमाका हुआ. अररिया में विस्फोट हुआ तो सिवान क्यों पीछे रहता. बस सवाल इतना है कि बिहार में सुशासन की सरकार कहां है?

हवा में तीर चला रहीं एजेंसियां
साल दो साल पर एक बम धमाका होने पर कई राज्यों में व्यवस्था हिल जाती है. पुलिस से लेकर इंटेलिजेंस एजेंसियां तक धमाका करने वाले से लेकर बम प्लांट करने और बनाने वाले के पीछे लग जाती हैं, लेकिन बिहार कुछ अलग है. यहां एक के बाद एक जिला बम धमाके से थर्रा रहा है, लेकिन पुलिस और बिहार सरकार की एजेंसियां हवा में तीर चला रहीं हैं.

bomb blasts in Bihar
ईटीवी इन्फोग्राफिक्स

बम पकड़ने की कहां फिक्र
शराब पकड़ने का टारगेट पूरा करने में लगी पुलिस को बम और असलहों को पकड़ने की कहां फिक्र. जो मुंगेर पहले देसी कट्टा और पिस्टल के अवैध बाजार के लिए कुख्यात था अब वहां AK 47 राइफल जैसे हथियारों की डील हो रही है. बिहार से हथियार जम्मू-कश्मीर के आतंकियों को सप्लाई हो रहे हैं. शराब पकड़ने का टारगेट पूरा करने में लगी पुलिस की यह स्थिति हो गई है कि सब इंस्पेक्टर को रोते-रोते कहना पड़ता है मुख्यमंत्री जी और पुलिस के जवान दीजिए. छापेमारी करने पर शराब माफिया हमला कर रहे हैं.

सिवान: अनजान शख्स ने झोला दिया, हो गया ब्लास्ट
सिवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जुड़कन में रविवार को बम धमाका हुआ. विनोद मांझी अपने बेटे के साथ बाजार से घर लौट रहे थे. गांव पहुंचते ही सगीर मियां नाम के व्यक्ति ने उन्हें एक झोला पकड़ा दिया. वह कुछ समझते तब तक उसमें ब्लास्ट हो गया. इससे पिता और पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए. प्राथमिक इलाज के बाद विनोद को पटना रेफर कर दिया गया है. उसके बेटे का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

दरभंगा: ट्रेन से आए पार्सल में धमाका
दरभंगा जंक्शन पर 17 जून को धमाका हुआ था. प्लेटफार्म नंबर एक पर कपड़े के एक बंडल में विस्फोट हुआ था. कपड़े का बंडल सिकंदराबाद से सुफियान नाम के व्यक्ति ने बुक किया था. इस मामले में कई टीम जांच में जुटी है. जीआरपी, आरपीएफ, जिला पुलिस, एफएसएल, आईबी और एटीएस की टीम जांच में जुटी है. धमाका कपड़े की गठड़ी में छिपाकर रखी गई एक छोटी-सी बोतल के केमिकल से हुआ. आतंकी कनेक्शन के एंगल से भी जांच चल रही है. पुलिस को पार्सल भेजने वाले मो. सुफियान अरशद का पैन कार्ड हाथ लगा है.

अररिया: हाथ में ही फट गया बम
अररिया प्रखंड के रामपुर मोहनपुर पूर्वी पंचायत के बुधेश्वरी गांव में 10 जून की देर रात बम फटने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. घायल का नाम अफरोज है. अफरोज के दाये हाथ की तलहथी अलग हो गई. उसके घर से 200 मीटर की दूरी पर पुलिस ने दो जिंदा बम बरामद किया था. अफरोज की दो पत्नी है. दूसरी पत्नी से उसका अनबन चल रहा था. पड़ोस के एक व्यक्ति का उसकी पत्नी से अवैध संबंध था. उसे जान से मारने के लिए अफरोज बम लेकर गया था. वह बम फेंक पाता इससे पहले ही मकान के छड़ से टकराकर गिर गया, जिससे उसके हाथ में ही बम फट गया.

बांका: मदरसा में हुआ था धमाका
8 जून की सुबह बांका जिले के नवटोलिया गांव में स्थित मदरसा में बम धमाका हुआ था. इस मामले की जांच पुलिस, एटीएस, एनआईए और अन्य एजेंसियां कर रहीं हैं. अभी तक यह पता नहीं चला है कि बम देसी था या आईईडी. बम कहां से लाया गया था और उसे मदरसा में किसने और क्यों स्टोर किया था? पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. धमाका इतना तेज था कि मदरसा जमींदोज हो गया. मदरसा के मौलाना की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे. इस मामले की जांच अभी पुलिस द्वारा पूरी नहीं की जा सकी है. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि बम मदरसा में कहां से आया और किस योजना के तहत बम लाया या बनाया जा रहा था?

यह भी पढ़ें- Banka Madrasa Blast Update: पुलिस हिरासत में मदरसा सचिव समेत 4 आरोपी, कार बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.