ETV Bharat / state

Araria News : होटल की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, आपत्तिजनक हालत में मिलीं लड़कियां.. 12 गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 21, 2023, 7:13 PM IST

अररिया में आए दिन सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हो रहा है. अररिया बस स्टैंड के पास स्थिच एक होटल में पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए कई लड़के-लड़कियों को आपत्तिजक हालत में पकड़ा है.

sex racket busted in araria
sex racket busted in araria

अररिया: अवैध रूप से चल रहे देह व्यापार के मामले को लेकर प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में अररिया शहर में अवैध देह व्यापार को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई में बुधवार को पुलिस ने एक होटल में छापामारी कर 9 महिला सहित तीन पुरुष को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- Patna News: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, चार लड़कियां समेत छह लोग गिरफ्तार

होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट: पुलिस ने कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद सभी को थाने में पूछताछ के लिए लाया गया. इस छापामारी में होटल मालिक संजय मिश्रा को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

आपत्तिजनक हालत में मिले लड़के-लड़कियां: नगर थाना पुलिस टीम ने अररिया बस स्टैंड के होटल पैराडाइज में गुप्त सूचना के आधार पर रेड की, जिसमें 9 युवतियों को पकड़ा गया है. वहीं होटल पैराडाइज के मालिक और दो अन्य पुरुष को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी गिरफ्तार लोगों से नगर थाना पुलिस सघन पूछताछ कर रही है.

होटल संचालक भी गिरफ्तार: टीम का नेतृत्व एसडीपीओ रामपुकार सिंह को सौंपा गया था. टीम में सदर थाना अध्यक्ष शिव शरण शाह, सब इंस्पेक्टर शिल्पा कुमारी, महिला जवान और बीएमपी के जवान शामिल थे. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तारी में होटल संचालक के साथ किशनगंज जिले के कोचाधामन का एक ग्राहक इमदाद अख्तर और मैनेजर आदित्य कुमार शामिल है.

"गिरफ्तार महिलाओं को छोड़ने की कागजी प्रक्रिया की जा रही है. संचालक सहित तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. तत्काल होटल को सील कर दिया गया है."- रामपुकार सिंह, एसडीपीओ

कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद: छापामारी के दौरान पुलिस टीम ने सभी कमरों की सघन तलाशी ली. तलाशी के दौरान होटल रूम से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए. बता दें कि इसी सप्ताह में फारबिसगंज स्थित रेड लाइट एरिया में छापामारी कर 6 महिला और तीन पुरुष को भी गिरफ्तार किया गया था.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई: पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि बस स्टैंड स्थित एक होटल में अवैध रूप से देह व्यापार का धंधा हो रहा है. इसको लेकर एसपी अशोक कुमार सिंह ने एक टीम गठित की. उनके आदेश पर ये छापामारी की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.