ETV Bharat / state

Araria Crime News: पटना से अपहृत व्यवसायी बरामद, 6 अपहरणकर्ता गिरफ्तार, एक फरार

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 30, 2023, 10:36 PM IST

Araria Crime News
Araria Crime News

सारण जिले के सोनपुर थाना अंतर्गत एक मोबिल व्यवसायी का सात अपराधियों द्वारा पटना से अपहरण कर लिया गया था. आज अररिया पुलिस ने अपहृत को बरामद कर लिया. पुलिस ने मौके से 06 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. एक अपराधी फरार हो गया. पढ़ें, विस्तार से.

फारबिसगंज (अररिया): पटना के मुसल्लहपुर हाट से गत रविवार की दोपहर अपहृत मोबिल व्यवसायी को अररिया जिला के नरपतगंज पुलिस ने बढ़ेपारा फोरलेन स्थित एक होटल से बरामद कर लिया. इस दौरान मौके से पुलिस ने 06 अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो बंदूक तथा पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

इसे भी पढ़ेंः Araria News: नाबालिग से रेप मामले में आरोपी को 20 वर्ष की सजा, 5 साल बाद मिला इंसाफ

पुलिस ने की पूछताछः सभी गिरफ्तार किये गये बदमाशों को नरपतगंज थाना लाया गया. फारबिसगंज डीएसपी खुसरु सिराज ने अपराधियों से गहन पूछताछ की. डीएसपी ने बताया कि सारण जिला के सोनपुर थाना अंतर्गत व्यवसायी ऋतुराज हंस का पटना में विगत रविवार को अपहरण हो गया था. उसकी पत्नी खुशबू कुमारी से अपराधियों ने 23 लख रुपए फिरौती की मांग की थी. सोमवार को सोनपुर थाना में अपहृत की पत्नी थाना कांड संख्य संख्या 805/23 के तहत अपहरण की प्राथमिक दर्ज कराई थी.

लोकेशन के आधार पर पीछा कियाः प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सारण जिला की पुलिस ने एक स्पेशल टीम गठित कर आरोपियों के लोकेशन के आधार पर पीछा किया. सारण पुलिस द्वारा अररिया पुलिस को अलर्ट किया गया. जिसके बाद अररिया जिला की पुलिस हाई अलर्ट पर थी. जैसे ही अररिया जिला में आरोपियों ने प्रवेश किया, फारबिसगंज डीएसपी समेत नरपतगंज पुलिस टीम आरोपियों की घर पकड़ में जुट गई. सारण जिला से गठित स्पेशल टीम एवं नरपतगंज पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान एक आरोपी वहां से भागने में सफल रहा.

ये अपराधी पकड़े गयेः पकड़े गए अपराधियों में सुपौल जिला के सुखासन पिपरा थाना अंतर्गत सुनील कुमार, राघोपुर थाना अंतर्गत परशर्मा गांव का रोशन कुमार, किशनपुर थाना अंतर्गत खुलापट्टी गांव का मुकेश कुमार, सहरसा जिला के सौरबाजार का प्रिंस कुमार, सलखुआ थाना अंतर्गत बनमाइटहरी का अंकित कुमार और पटना बाढ़ जिला के बाजितपुर गांव का विक्की कुमार शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.