ETV Bharat / state

अररिया में शराब पकड़ने के दौरान हादसा, थानाध्यक्ष सहित 6 पुलिसकर्मी घायल

author img

By

Published : Dec 2, 2021, 3:47 PM IST

अररिया में शराब पकड़ने के दौरान हादसा हो गया. हादसे में रानीगंज थानाध्यक्ष सहित 6 पुलिसकर्मी घायल (6 Policemen Injured In Araria) हो गये हैं. पढ़ें पूरी खबर.

6 policemen injured in Araria
6 policemen injured in Araria

अररियाः बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) है. हाल में जहरीली शराब के कारण मौतें पर हुए बवाल के बाद राज्य का पूरा महकमा आक्रामक है. पूरे राज्य में शराब और शराबियों की खोज के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. इसी बीच शराब पकड़ने के दौरान अररिया में हादसा हो गया. हादसे में पुलिस गाड़ी और शराब लदी पिकअप पलट गई. इस दौरान रानीगंज थानाध्यक्ष सहित 6 पुलिसकर्मी (6 Policemen Injured In Araria) घायल हो गये.

इन्हें भी पढ़ें- जातीय जनगणना पर CM नीतीश और तेजस्वी यादव की मुलाकात, वाम और कांग्रेस के सदस्य भी रहे मौजूद

सभी गंभीर रूप से घायल हो गये. यह घटना एनएच 327E पर हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार वाहन में शराब की सूचना पर रानीगंज पुलिस सतर्क थी. बुधवार की देर रात करीब दो बजे संभावित शराब लदी पिकअप वाहन दिखते ही पुलिस टीम पीछा करने लगी.

अररिया-रानीगंज सड़क मार्ग पर रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम पीछा कर रही थी. पीछा के दौरान एनएच 327E पर हांसा और गीतवास के बीच गाड़ियों में टक्कर के बाद दोनों वाहन पलट गए. हादसे में रानीगंज थानाध्यक्ष सहित 6 पुलिसकर्मी घायल हो गये.

इन्हें भी पढ़ें- कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन की आहट के बीच स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, बक्सर में लगे 3 ऑक्सीजन प्लांट

थानाध्यक्ष कौशल कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मियों का अररिया सदर अस्पताल में इलाज जारी है. जबकि सब्जी लदे पिकअप वैन में छुपाकर ले जायी जा रही शराब की बोतलें चारों ओर सड़क पर बिखर गईं. अंधेरे का फायदा उठा कर पिकअप वैन का चालक और खलासी मौके से फरार हो गया. मामले की एसडीपीओ पुष्कर कुमार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पिकअप से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

नोट- अगर आपको शराब की अवैध खरीद-बिक्री, उपभोग पर की जानकारी मिलती है तो मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के टॉल फ्री नंबर 15545 एवं 18003456268 पर कॉल कर शिकायत करें.

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.