ETV Bharat / elections

जाप की सरकार बनी तो बिना लिखित परीक्षा के भर्ती होंगे सिपाही: पप्पू यादव

author img

By

Published : Nov 5, 2020, 1:29 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 8:51 AM IST

जाले विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि मेरी सरकार बनी तो वृद्धा पेंशन तीन हजार रुपए प्रति माह कर दूंगा. छात्रवृत्ति दोगुना कर इंटर और बीए की पढ़ाई मुक्त कर दूंगा.

Pappu yadav
जाले विधानसभा क्षेत्र के कमतौल में चुनावी सभा को संबोधित करते पप्पू यादव।

दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव जाले विधानसभा क्षेत्र के कमतौल पहुंचे. यहां उन्होंने जाप उम्मीदवार अमन झा के पक्ष में वोट मांगते हुए कहा कि हमारी सरकार बनी तो बिना लिखित परीक्षा के सिपाही की बहाली की जाएगी. किसी प्रकार की संविदा आधारित नौकरी नहीं होगी.

Pappu yadav darbhanga
जाप उम्मीदवार अमन झा के पक्ष में वोट मांगने कमतौल पहुंचे पप्पू यादव।

महिला सुरक्षा पर जोर
चुनावी सभा में पप्पू यादव ने महिला सुरक्षा की बात की. उन्होंने कहा कि यदि कोई लड़की को छेड़ता हुआ पकड़ा गया तो या तो पप्पू यादव जिंदा रहेगा या छेड़ने वाला जिंदा रहेगा. हर जगह सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा. घूसखोरी और छेड़खानी करने वालों का आधार कार्ड, वोटर कार्ड और राशन कार्ड छीन लिया जाएगा. मैं गोली नहीं चलाऊंगा, लेकिन मौत से बदतर जिंदगी बना दूंगा.

पप्पू यादव की चुनावी सभा

सरकार बनी तो फ्री शिक्षा
पप्पू ने कहा कि कोरोना के समय सभी घर में सोए हुए थे, लेकिन मैं लोगों से मिला. मजदूरों को घर वापस लौटाया. हमने कोटा में फंसे बच्चों को उनके घर पहुंचाया. उन्होंने कहा कि जाति और धर्म से ऊपर उठकर एक बार मेरा साथ दीजिये. मैं सभी लोगों का सुख-दुख में साथ देता हूं और देता रहूंगा. अगर मेरी सरकार बनी तो वृद्धा पेंशन तीन हजार रुपए प्रति माह कर दूंगा. छात्रवृत्ति दोगुना कर इंटर और बीए की पढ़ाई मुक्त कर दूंगा.

Last Updated :Nov 13, 2020, 8:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.