ETV Bharat / city

मनेर में दोस्तों ने ही अपने दोस्त की पीट-पीटकर की हत्या

author img

By

Published : Nov 18, 2021, 3:26 PM IST

मनेर में दोस्तों ने ही अपने दोस्त की पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या के पीछे कारणों के बारे में पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

murder
दोस्तों ने की पीट-पीटकर हत्या

पटनाः राजधानी में दोस्तों ने ही अपने दोस्त की पीट-पीटकर हत्या ( Murder in Patna) कर दी और फिर शव को बीच सड़क पर छोड़कर फरार हो गए. पूरा मामला पटना से सटे मनेर थाना क्षेत्र का है. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल इसकी सूचना मनेर पुलिस को दी गई. वहीं इस घटना में एक अन्य दोस्त भी घायल है, जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.

इन्हें भी पढ़ें-बिहार की सबसे कम उम्र की मुखिया.. रातों रात सोशल मीडिया पर छा गई अनुष्का

मृतक युवक की पहचान मनेर थाना क्षेत्र के नीलकंठ टोला निवासी रामचंद्र सिंह का पुत्र अरविंद कुमार के रूप में हुई है. युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. मिली जानकारी के अनुसार मनेर थाना क्षेत्र के बाजितपुर मोड़ के पास चार दोस्तों के साथ श्राद्ध का भोज खाकर लौट रहे थे. अरविंद कुमार के साथ पहले दोस्तों ने मारपीट की और उसके बाद हत्या कर मौके से फरार हो गये. अरविंद कुमार ऑटो चलाकर अपना परिवार चलाता था.

दोस्तों ने ही कर दी हत्या

वहीं मृतक के पिता ने कहा कि तीन-चार दोस्तों के साथ श्राद्ध कर्म से खाना खाकर लौट रहा था. इसी क्रम में दोस्तों ने मिलकर उसकी निर्मम हत्या कर दी. हत्या के बाद पानी वाले नहर में डालकर वे लोग फरार हो गये. वहीं मनेर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहीं इस घटना में एक अन्य दोस्त भी घायल है, जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. उसके होश में आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.


इन्हें भी पढ़ें- ..एक बार फिर दिल्ली में आंख दिखा रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार


मृतक के परिजन ने बताया कि बुधवार रात में अरविंद कुमार घर के बगल के दोस्तों के साथ श्राद्ध काम में खाने गया था. वहीं रात में सूचना मिली कि अरविंद कुमार का शव बाजीतपुर मोड़ के पास पड़ा हुआ है. इसके बाद सभी लोग वहां पहुंचे जहां अरविंद कुमार मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. इसके बाद मनेर पुलिस को सूचना दी गई.

मनेर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि प्रथम दृष्टया सड़क दुघर्टना का लग रहा है, लेकिन मृतक के परिजनों की तरफ से लिखित आवेदन मिला है. आवेदन में गांव के ही दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया गया है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट होगा कि हत्या है या नहीं. साथ ही मृतक के परिजनों ने जिन दोस्तों को नामजद किया है, उनके गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.