बिहार की सबसे कम उम्र की मुखिया.. रातों रात सोशल मीडिया पर छा गई अनुष्का

author img

By

Published : Nov 18, 2021, 7:53 AM IST

youngest mukhiya of bihar
anushka kumari ()

बिहार में पंचायत चुनाव में बदलाव की बयार चल रही है. एक ओर जहां सांसद के बेटे, फिल्मी स्टारों को लोगों ने चुनाव में हार गये. वहीं बिहार की सबसे कम उम्र यानि 21 साल में मुखिया बनकर अनुष्का कुमारी ने अपने नाम रिकॉर्ड किया.पढ़ें पूरी खबर.

शिवहरः एक ओर सांसदों-विधायकों के रिश्तेदार, फिल्मी स्टार पंचायत चुनाव नहीं जीत पाये. वहीं बिहार के शिवहर जिले से राज्य की सबसे कम उम्र की मुखिया के रूप में 21 साल की अनुष्का कुमारी (Youngest mukhiya of Bihar Anushka) ने जीत दर्ज की है. अनुष्का शिवहर प्रखंड के कुशहर पंचायत से मुखिया के रूप में चुनी गई है. सबसे कम उम्र की मुखिया व युवा मुखिया के रूप में अनुष्का सोशल मीडिया पर छायी हुई है. अनुष्का ने 287 वोटों से जीता दर्ज की है.

इन्हें भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में पिट गया 'ग्लैमर'.. भोजपुरी फिल्म स्टार अर्चना सिंह की करारी हार

अनुष्का कुमारी को 2625 मत मिला है वहीं उनके प्रतिद्वंदी रही रीता देवी को 2338 मत पाकर दूसरे स्थान पर रही. अनुष्का ने अपने जीत का श्रेय जनता को दिया है. साथ ही ज्यादा से ज्यादा युवाओं खासकर लड़कियों व महिलाओं को राजनीति में आगे आने की अपील की. अनुष्का को पंचायत चुनाम में यह कामयाबी पहले ही प्रयास में मिली है. अनुष्का ने हरियाणा से दसवीं की पढ़ाई की है. इसके बाद कर्नाटक से ग्रेजुएट से हिस्ट्री ऑनर्स से डिग्री हासिल की है. ऑनर्स करने के बाद पंचायत चुनाव में किस्मत आजमाई थी. अनुष्का ने आगे भी पढ़ाई जारी रखने की बात कही.

इन्हें भी पढ़ें- 'मुख्यमंत्री जी..! शराबबंदी की कई बार हो गई समीक्षा, लेकिन रोजगार के लिए कब करेंगे बैठक?'

अनुष्का ने बताया है कि क्षेत्र में विकास के मॉडल को गढ़ा जायेग. अन्य राज्यों में पढ़ाई और यात्राओं के दौरान जो भी बेहतर देखने को मिला है, उसके आधार पर यहां विकास किया जायेगा. भ्रष्टाचार को दूर करतो हुए पंचायत की जनता के भरोसा पर खड़ा उतरने का काम किया जायेगा. कुशहर पंचायत से नवनिर्वाचित मुखिया अनुष्का कुमारी के पिता सुनील सिंह पूर्व जिला परिषद सदस्य हैं. अनुष्का अपने दादा को आदर्श मानती हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.