'मुख्यमंत्री जी..! शराबबंदी की कई बार हो गई समीक्षा, लेकिन रोजगार के लिए कब करेंगे बैठक?'

author img

By

Published : Nov 17, 2021, 6:43 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 8:18 PM IST

बिहार में बेरोजगारी

'मुख्यमंत्री जी कभी नौकरी देने के लिए भी समीक्षा बैठक कर लीजिए, क्योंकि शराबबंदी की तरह ही बिहार में नौकरी बंदी भी है.' यह हम नहीं कह रहे, यह सवाल बिहार के बेरोजगार युवा पूछ रहे हैं कि आखिर नौकरी के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समीक्षा बैठक कब करेंगे. पढ़ें ये रिपोर्ट..

पटना: बिहार में बेरोजगारी (Unemployment) की दर लगातार बढ़ती जा रही है. केंद्र सरकार (Central Government) के आंकड़े खुद इस बात की तस्दीक कर रहे हैं. पिछले एक साल में लाखों लोगों की नौकरी चली गई. इधर, बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban) को लेकर बैठकें हो रही हैं, लगातार समीक्षा भी हो रही है भले ही उससे कोई नतीजा ना निकले. लेकिन, विपक्ष और बेरोजगार युवा यह सवाल पूछ रहे हैं कि मुख्यमंत्री रोजगार (Employment) के लिए समीक्षा बैठक कब करेंगे.

ये भी पढ़ें- RJD ने कानून-व्यवस्था पर नीतीश सरकार को घेरा, तो बोली BJP- 'जो अपराध करेंगे, जेल जाएंगे'

इस बारे में विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है. आए दिन बिहार की सड़कों पर बेरोजगार प्रदर्शन करते दिखाई देते हैं. राजद के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले जब हमने 10 लाख रोजगार देने की बात कही थी तो मुख्यमंत्री ने इस पर सवाल खड़े किए थे, लेकिन उनके सहयोगी दल बीजेपी ने भी 19 लाख रोजगार देने का दावा कर दिया. अब एक साल में उन्होंने कितना रोजगार दिया यह आंकड़ा उन्हें बताना चाहिए.

देखें रिपोर्ट

''जिस शराबबंदी की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आए दिन समीक्षा करते हैं, उस कानून का हश्र तो सबको मालूम है. बिहार में बेरोजगारी इस कदर है कि युवा अवैध शराब के कारोबार में लिप्त हैं, 150 से 200 रुपए लेकर शराब की बोतलें घर-घर पहुंचाते हैं. बिहार की बदहाली और बेरोजगारी के लिए सीधे-सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोषी है.''- शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता, राजद

ये भी पढ़ें- 'अपनों को बचाते हैं, गैरों को फंसाते हैं और शराब बेचवाते हैं मुख्यमंत्री'

इधर, भाजपा ने विपक्ष के इस आरोप पर कड़ा पलटवार किया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि अगले 5 साल में हम 19 लाख नहीं, बल्कि उससे भी ज्यादा रोजगार देंगे. अभी तो सिर्फ 1 साल हुआ है और उद्योग विभाग से लेकर शिक्षा विभाग तक में युवाओं के लिए कई कार्यक्रम शुरू किए गए हैं.

''एक लाख से ज्यादा शिक्षकों की बहाली बिहार में हो रही है. वहीं, उद्योग विभाग में युवा उद्यमियों के लिए 10 लाख तक का ऋण दिया जा रहा है, जिससे स्वरोजगार के अवसर पैदा होंगे. इससे युवा उद्यमी ना सिर्फ खुद सक्षम होंगे, बल्कि और लोगों को भी रोजगार दे सकेंगे.''- प्रेम रंजन पटेल, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा

ये भी पढ़ें- बंद पड़े उद्योगों के लिए सरकार के पास नहीं है नीति, 19 लाख लोगों को रोजगार देने का सपना कैसे होगा पूरा?

हालांकि, भाजपा नेता के पास इस बात का कोई जवाब नहीं था कि आखिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कभी नौकरी के लिए कोई समीक्षा बैठक क्यों नहीं करते हैं. बता दें कि सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के सर्वेक्षण के मुताबिक बिहार की बेरोजगारी दर अक्टूबर महीने में बढ़कर 13.9% तक पहुंच गई है. इसी वर्ष जनवरी में बिहार में बेरोजगारी दर 10.5% थी, जबकि फरवरी के आंकड़ों के मुताबिक ये 11.5% थी.

Last Updated :Nov 17, 2021, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.