युवक को हथियार के साथ वीडियो बनाना पड़ा महंगा, सोशल साइट पर वायरल होने के बाद हुआ गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 23, 2022, 5:57 PM IST

वायरल वीडियो मामले में युवक की गिरफ्तारी

पटना के जक्कनपुर थाना इलाके में एक युवक का हथियार के साथ वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने संज्ञान लेते हुए युवक की गिरफ्तारी के आदेश दिए और पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक (Youth Arrested In Viral Video Case At Patna) को मिठापुर से हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पढ़िए पूरी खबर..

पटना: राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना इलाके के रहने वाले एक युवक का (Viral Video Case In Patna) वीडियो शनिवार को बड़ी तेजी के साथ सोशल साइट पर वायरल हुआ था. जिसमें युवक हाथों में (Youth Viral Video With Weapon In Patna) हथियार लेकर गाना गा रहा है. वहीं, दूसरी ओर हथियार दिखाकर लोगों को डराने की कोशिश भी कर रहा है. इस मामले पर संज्ञान लेते हुए पटना एसएसपी ने युवक को तुरंत गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया था. जिसको लेकर रविवार की सुबह आरोपी युवक को (Youth Arrested In Viral Video Case At Patna) मीठापुर से जक्कनपुर थाना की पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- नालंदा जहरीली शराब मामले की मुख्य आरोपी सुनीता देवी गिरफ्तार!

गिरफ्तारी के बाद इंटर में पढ़ने वाले आरोपी ने बताया कि, जिस हथियार को उसने सोशल साइट के वीडियो पर अपलोड किया था, वह हथियार उसे गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के कच्ची तालाब के पास सड़क पर गिरा हुआ मिला था. जिसे लेकर उसने वीडियो बनाकर अपने सोशल अकाउंट के साइट पर अपलोड कर दिया. आरोपी ने कहा कि, उससे यह बहुत बड़ी गलती हो गई, जिसकी वो सजा भुगत रहा है.

वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी के बाद परिजन थाने पहुंचकर अपने बेटे को निर्दोष साबित करने की हर जुगत लगाते नजर आए. हालांकि, वायरल वीडियो के आधार पर जक्कनपुर थाना प्रभारी ने आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है. दूसरी ओर वीडियो में दिख रहे हथियार को भी जक्कनपुर थाने की पुलिस ने बरामद कर लिया है. वीडियो में दिख रहा देसी कट्टा के साथ पुलिस ने एक जिंदा कारतूस और जिस मोबाइल से इस वीडियो को बनाया गया था उसे भी जब्त कर लिया है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: पर्यटन मंत्री के बेटे की गुंडई, क्रिकेट खेल रहे बच्चों पर दनादन दागी गोली, ग्रामीणों ने दौड़ाकर छीनी बंदूक

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.