ETV Bharat / city

खानपान में बदलाव से पूरी हो सकती है विटामिन B12 की कमी

author img

By

Published : Jan 10, 2020, 8:18 PM IST

पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और मशहूर चिकित्सक डॉक्टर सीपी ठाकुर ने कहा कि मामूली खानपान में बदलाव से विटामिन बी12 की कमी को पूरा किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से गरीबी इसके पीछे बड़ी वजह है.

Patna
विटामिन B12 की कमी

पटना: उत्तर भारत के 70 फीसदी से ज्यादा लोग विटामिन बी12 की कमी से पीड़ित हैं. हाल ही में इंडियन जर्नल ऑफ एंडोक्रिनोलॉजी एंड मेटाबॉलिज्म में प्रकाशित एक स्टडी में यह दावा किया गया है. डॉक्टरों का मानना है कि खानपान की आदतों के कारण बी12 की कमी होती है और मामूली सुधार से इस कमी को दूर किया जा सकता है.

बी12 मांस और अंडों में ज्यादा मात्रा में पाया जाता है
रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर भारत में 47% आबादी में विटामिन बी12 काफी कम स्तर पर पाया गया है. विटामिन बी12 की कमी के पीछे बड़ी वजह उत्तर भारत में शाकाहारी लोगों की बढ़ती संख्या है. विटामिन बी12 सबसे ज्यादा दूध और दूध से बने उत्पादों में मिलता है. इसके अलावा मांस और अंडों में भी विटामिन बी12 डबल पाया जाता है. विटामिन बी12 शरीर की कोशिकाओं को काम करने में मदद करता है.

पेश है रिपोर्ट

कमी होने पर होती हैं ये परेशानियां
अगर विटामिन बी12 की कमी हो जाए तो कोशिकाएं काम करना बंद कर देती हैं. यानी कुल मिलाकर देखा जाए तो बी12 सिस्टम को और इसकी कार्यप्रणाली को दुरुस्त रखने में मदद करता है. विटामिन बी12 की कमी से कमजोर याददाश्त, बाल गिरना और थकान जैसी परेशानियां हो सकती हैं. अगर बहुत ज्यादा कमी है तो हाथों में जलन होने लगती है. सामान्य रक्त जांच से विटामिन बी12 के लेवल का पता लगाया जा सकता है.

Patna
डॉक्टर सीपी ठाकुर, पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

कैप्सूल खाने की सलाह देते हैं डॉक्टर
डॉक्टर इसकी कमी होने पर विटामिन बी12 कैप्सूल खाने की सलाह देते हैं. इस बारे में पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और मशहूर चिकित्सक डॉक्टर सीपी ठाकुर ने कहा कि मामूली खानपान में बदलाव से विटामिन बी12 की कमी को पूरा किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से गरीबी इसके पीछे बड़ी वजह है. गरीबों को पर्याप्त मात्रा में खाना नहीं मिलता है. ऐसे में उन्हें पौष्टिक भोजन मिले, यह भी संभव नहीं. यही वजह है कि उत्तर भारत में विटामिन बी12 की कमी ज्यादा पाई गई है. उन्होंने कहा कि अगर खानपान में थोड़ा सा बदलाव किया जाए और भोजन में फल और हरी सब्जियों का सेवन बढ़ाया जाए. तो विटामिन बी12 की कमी पूरी की जा सकती है.

Intro:उत्तर भारत के 70 फ़ीसदी से ज़्यादा लोग विटामिन B12 की कमी से पीड़ित हैं। हाल ही में इंडियन जर्नल आफ एंडोक्रिनोलॉजी एंड मेटाबॉलिज्म में प्रकाशित एक स्टडी में यह दावा किया गया है। डॉक्टरों का मानना है कि खानपान की आदतों के कारण बी12 की कमी होती है और मामूली सुधार से इस कमी को दूर किया जा सकता है।


Body:रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर भारत में 47% आबादी में विटामिन B12 काफी कम स्तर पर पाया गया है विटामिन B12 की कमी के पीछे बड़ी वजह उत्तर भारत में शाकाहारी लोगों की बढ़ती संख्या है विटामिन B12 सबसे ज्यादा दूध और दूध से बने उत्पादों में मिलता है इसके अलावा मांस और अंडों में भी विटामिन बी डबल पाया जाता है विटामिन B12 शरीर की कोशिकाओं को काम करने में मदद करता है अगर विटामिन B12 की कमी हो जाए तो कोशिकाएं काम करना बंद कर देती हैं यानी कुल मिलाकर देखा जाए तो बी ट्वेल्व सिस्टम को और इसकी कार्यप्रणाली को दुरुस्त रखने में मदद करता है विटामिन B12 की कमी से कमजोर यादाश्त बाल गिरना और थकान जैसी परेशानियां हो सकती हैं अगर बहुत ज्यादा कमी है तो हाथों में जलन होने लगती है सामान्य रक्त जांच से विटामिन B12 के लेवल का पता लगाया जा सकता है हालांकि डॉक्टर आमतौर पर विटामिन B12 कैप्सूल खाने की सलाह देते हैं। इस बारे में पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और मशहूर चिकित्सक डॉ सीपी ठाकुर ने कहा कि मामूली खानपान में बदलाव से विटामिन B12 की कमी को पूरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से गरीबी इसके पीछे बड़ी वजह है। गरीबों को पर्याप्त मात्रा में खाना नहीं मिलता ऐसे में उन्हें पौष्टिक भोजन मिले यह भी संभव नहीं। यही वजह है कि उत्तर भारत में विटामिन बी12 की कमी ज्यादा पाई गई है


Conclusion:हालांकि डॉ सीपी ठाकुर ने कहा कि अगर खानपान में थोड़ा सा बदलाव किया जाए और भोजन में फल और हरी सब्जियों का सेवन बढ़ाया जाए तो विटामिन बी12 की कमी पूरी की जा सकती है। डॉ सीपी ठाकुर वरिष्ठ चिकित्सक एवं पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.