ETV Bharat / city

उपेंद्र कुशवाहा बोले, झारखंड में 2024 में विधान सभा चुनाव के लिए हो रही है तैयारी

author img

By

Published : May 30, 2022, 11:08 PM IST

जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (JDU Parliamentary Board National President Upendra Kushwaha) ने केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के बयान पर कहा कि ऐसा उन्होंने कुछ कहा नहीं है कि अलग से गंभीरता से विचार करने की जरुरत है. पढ़ें पूरी खबर..

upendra kuswaha
upendra kuswaha

पटनाः जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के बयान पर कहा कि ऐसा उन्होंने कुछ कहा नहीं है कि अलग से गंभीरता से विचार करने की जरुरत है. वहीं झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष को राज्यसभा भेजने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 2024 के लिए झारखंड की तैयारी ( Upendra Kushwaha Statement On Jharkhand Assembly Election 2024) हो रही है. झारखंड ही नहीं उन सभी प्रदेशों में तैयारी हो रही है जहां चुनाव होगा.

पढ़ें-बिहार में JDU-BJP गठबंधन पर जेडीयू राष्ट्रीय ललन सिंह का बड़ा बयान, पढ़ें क्या कुछ कहा

केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा को लेकर सियासतः आरसीपी सिंह के केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा को लेकर भी अब सियासत शुरू हो गई है. आरसीपी सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री से बात करने के बाद ही फैसला लेंगे. मुख्यमंत्री ने भी कहा है कि अपना कार्यकाल पूरा करेंगे क्योंकि चुनाव तो पहले हो जाता है. उपेंद्र कुशवाहा ने भी कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा ही है कि यह तो आगे की बात है. पहले आरसीपी सिंह के उम्मीदवारी को लेकर सस्पेंस बना रहा. फिर उनका टिकट काटा गया और अब उनके केंद्रीय मंत्री बने रहने को लेकर पार्टी के अंदर चर्चा शुरू हो गई है. हालांकि मुख्यमंत्री के बयान के बाद उनसे अलग कोई बयान देगा, इसकी संभावना कम है.

देखें वीडियो


'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनका 25 वर्षों का संबंध है. नीतीश कुमार के सहयोग से वे 12 वर्षों तक राज्यसभा के सदस्य रहे. राष्ट्रीय अध्यक्ष बने और केंद्रीय मंत्री बने. इसलिए टिकट नहीं मिलने से नीतीश कुमार के प्रति कोई नाराजगी नहीं है. ललन सिंह से उनका कोई मतभेद नहीं है. ललन सिंह लोकसभा के सदस्य हैं और वे खुद राज्यसभा के. इसलिए दोनों के बीच कोई झगड़ा नहीं है.'-आरसीपी सिंह, केंद्रीय मंत्री.

पढ़ें-आरसीपी सिंह की दो टूक- 'केंद्रीय मंत्रिमंडल से नहीं देंगे इस्तीफा, पहले पीएम मोदी से मिलेंगे'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.