ETV Bharat / city

अल्पसंख्यक कल्याण के लिए बहुत कुछ कर रही केंद्र सरकार, मदरसा में होगी कम्प्यूटर की पढ़ाई: गिरिराज सिंह

author img

By

Published : Feb 6, 2022, 1:25 PM IST

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि हमारी सरकार अल्पसंख्यकों के विकास के काफी कार्य कर रही है. सरकार ने मदरसा में कम्प्यूटर की पढ़ाई की योजना बनायी है. हमारी सरकार यह चाहती है कि मदरसे में कंप्यूटर की पढ़ाई हो यानी एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में विज्ञान हो.

Union Minister Giriraj Singh
Union Minister Giriraj Singh

पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) आज पटना पहुंचे. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष तुफैल कादरी ने उनसे मुलाकात कर आम बजट में अल्पसंख्यकों के लिए प्रस्तावित योजना को लेकर उन्हें धन्यवाद दिया. इस दौरान गिरिराज सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है. इस बार भी वैसे 800 नये पॉकेट को चिह्नित किया जायेगा जहां पर अल्पसंख्यकों की आबादी करीब 25% है. केंद्र सरकार ने वहां पर कौशल विकास योजना सहित कई योजनाएं चलाकर अल्पसंख्यकों के कल्याण करने के बारे में विचार किया है.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अल्पसंख्यकों का कल्याण कर रही है. पिछली सरकारों की तरह नहीं जहां उन्हें वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया जाता था. सिंह ने कहा कि मदरसों में अब कंप्यूटर की भी पढ़ाई होगी. हमारी सरकार यह चाहती है कि मदरसे में कंप्यूटर की पढ़ाई (computer education in Madrasa) हो यानी एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में विज्ञान हो. राष्ट्रकवि दिनकर ने भी अपनी कविता ने इस बात को कहा था की विज्ञान और धर्म साथ-साथ चलनी चाहिए.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: इनसाइड स्टोरी: तेजप्रताप की बेरुखी से बैकफुट पर लालू, टल सकती है तेजस्वी की ताजपोशी

लोगों को धर्म की भी पढ़ाई करनी चाहिए और विज्ञान के बारे में भी समझना चाहिए. निश्चित तौर पर सरकार अब मदरसों में बच्चों को कंप्यूटर की भी शिक्षा देने की तैयारी कर रही है. वहीं, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष तुफैल कादरी ने कहा कि इस बार संसद में पेश आम बजट तरह अल्पसंख्यक कल्याण की योजनाएं हैं, उससे कहीं ना कहीं बिहार के अल्पसंख्यकों में खुशी की लहर है. अल्पसंख्यक समाज के लोग काफी खुश हैं. मदरसों में ज्ञान और विज्ञान की भी बातें करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: Bihar Weather Update: प्रदेश में अगले 4 दिनों तक नहीं होगी बारिश, शुष्क रहेगा मौसम

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.