ETV Bharat / city

TOP 10 @3 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Apr 6, 2022, 3:07 PM IST

आज बीजेपी अपना 42वां स्थापना दिवस (BJP Foundation Day) मना रही है. 6 अप्रैल 1980 को अस्तित्व में आई बीजेपी ने एक लंबा सफर तय कर लिया है. बिहार में भी बीजेपी का इतिहास गौरवशाली रहा है. लंबे समय से पार्टी अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ बिहार की सत्ता पर काबिज है लेकिन अभी तक इसकी कमान उसके हाथ में नहीं आयी है.

जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें
जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

21 से 77 का सफर: 42 साल में BJP बिहार की सबसे बड़ी पार्टी, लेकिन CM पद से दूर
आज बीजेपी अपना 42वां स्थापना दिवस (BJP Foundation Day) मना रही है. 6 अप्रैल 1980 को अस्तित्व में आई बीजेपी ने एक लंबा सफर तय कर लिया है. बिहार में भी बीजेपी का इतिहास गौरवशाली रहा है. लंबे समय से पार्टी अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ बिहार की सत्ता पर काबिज है लेकिन अभी तक इसकी कमान उसके हाथ में नहीं आयी है.

'मेरा कैंडिडेट नहीं जीता तो हाथ काटकर फेंक दूंगा', MLC चुनाव नतीजों से पहले RJD नेता का ऐलान
बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council Election) की 24 सीटों के लिए मतों की गिनती 7 अप्रैल को होगी. इससे पहले शेखपुरा के राजद जिलाध्‍यक्ष का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वे कह रहे हैं कि यदि उनका एमएलसी कैंडिडेट नहीं जीता तो वे अपना दाहिना हाथ काटकर गंगा में फेंक देंगे. जिलाध्यक्ष के ओवर कॉन्फिडेंस वाला ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Chhath Puja Geet: कांच ही बांस के बहंगिया.. नीतू कुमारी नूतन की मीठी आवाज में सुनिए छठी मईया के गीत
सूर्य देवता की उपासना और छठ का महापर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. 5 अप्रैल से नहाय खाय के साथ इस चैती छठ पर्व की शुरुआत हो गई है. आज यानी 6 अप्रैल को खरना है. राजधानी पटना समेत पूरे बिहार के हर घर में छठ के गीत (chhath geet on etv bharat) गूंजने लगे हैं. भक्ति गीतों से लोग भक्ति रस की गंगा में डुबकी लगाने लगे हैं.

रोजे रखकर मुस्लिम युवकों ने की छठ घाट की सफाई, कहा- दोनों पवित्र पर्व का एक साथ पड़ना सौभाग्य की बात
जहानाबाद में संगम घाट की सफाई में जुटे मुस्लिम युवकों ने कहा कि कोई जरूरी नहीं कि छठ घाट की सफाई सिर्फ हिन्दू भाई ही करें, हम लोग भी कर सकते हैं. ये तो बहुत सौभाग्य की बात है कि रमजान के महीने में छठ पर्व का आयोजन हो रहा है. हम हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल (Example of Ganga Jamuni Tehzeeb) पेश करना चाहते हैं, ताकि हमारे तन के साथ मन भी पवित्र हो जाए.

CM नीतीश पर हमला मामला: SSP ने पुलिस मुख्यालय को सौंपी जांच रिपोर्ट, लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गिरेगी गाज
सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर हमले की घटना की घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है. इस घटना के बाद ही उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया गया था. गृह विभाग के सचिव के. सेंथिल कुमार और विशेष शाखा के आईजी बच्चू सिंह मीणा ने घटनास्थल का दौरा कर सभी पहलुओं की जांच की थी. अब यह रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेज दी गयी है. पढ़ें पूरी खबर.

RJD का दावा, 'योगी मॉडल नहीं, बिहार में चलेगा तेजस्वी यादव का कलम मॉडल'
बिहार में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए बीजेपी के नेता योगी मॉडल अपनाने बात कह रहे हैं. जदयू के नेताओं का कहना हैं कि बिहार में नीतीश मॉडल ही चलेगा. इन सबके बीच आरजेडी के नेता दावा कर रहे हैं कि ना तो योगी मॉडल चलेगा और ना ही नीतीश मॉडल. बिहार में केवल तेजस्वी यादव का कलम मॉडल ही चलेगा. पढ़ें पूरी खबर.

BJP के 42वें स्थापना दिवस पर पटना में प्रभात फेरी, बोले प्रदेश अध्यक्ष- 'गरीबों की मदद करने का संकल्प लें कार्यकर्ता'
भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस (BJP Foundation Day) के मौके पर पटना में बीजेपी प्रदेश कार्यालय से इनकम टैक्स चौराहे तक कार्यकर्ताओं ने प्रभात फेरी निकाली. इस दौरान कार्यकर्ता 'भारत माता की जय', 'बीजेपी जिंदाबाद' और 'नरेंद्र मोदी जिंदाबाद' के नारे लगाते दिखे.

मोतिहारी में निजी कंपनी के गार्ड ने सहकर्मी को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत
मोतिहारी में गोलीबारी (Firing In Motihari) की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. नगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार में एक निजी कंपनी के गार्ड ने अपने साथी को गोली मार दी. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार में प्रसव केंद्रों पर होगी नवजात शिशुओं की व्यापक जांच, चिकित्सकों को ट्रेनिंग
नवजात बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर बिहार सरकार ने काफी अहम फैसला लिया है. अब सरकारी अस्पतालों के प्रसव केंद्रों पर नवजात शिशुओं की व्यापक स्वास्थ्य जांच (Health Check up of Newborn Babies) होगी. अगर बच्चों में कोई समस्या पायी जाती है तो वहीं पर उनका त्वरित उपचार किया जा सकेगा. इसके लिए चिकितस्कों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

संजय जायसवाल बोले- अभी तो नीतीश मुख्यमंत्री हैं लेकिन आगे क्या होगा, ये कौन जानता है?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्यसभा जाने की अटकलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. खुद सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और उनकी पार्टी जेडीयू के तमाम नेता साफ कर चुके हैं कि वो कहीं नहीं जा रहे, बिहार में ही रहेंगे और अपना कार्यकाल पूरा करेंगे. इस बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.