ETV Bharat / city

TOP 10 @ 7PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Apr 5, 2022, 6:59 PM IST

अप्रैल अंत तक नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार (Nitish Cabinet Expansion) हो सकता है. चर्चा है कि इस बार बीजेपी कोटे से नए मंत्रियों को मौका मिलेगा (New Ministers May Get Chance From BJP Quota). पार्टी सामाजिक और जातिगत समीकरण के साथ-साथ परफॉर्मेंस को ध्यान में रखकर फेरबदल कर सकती है.

बिहार की अब तक की बड़ी खबरें
बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

नीतीश कैबिनेट में फेरबदल की तैयारी, खतरे में BJP कोटे के आधे दर्जन मंत्रियों की कुर्सी!
अप्रैल अंत तक नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार (Nitish Cabinet Expansion) हो सकता है. चर्चा है कि इस बार बीजेपी कोटे से नए मंत्रियों को मौका मिलेगा (New Ministers May Get Chance From BJP Quota). पार्टी सामाजिक और जातिगत समीकरण के साथ-साथ परफॉर्मेंस को ध्यान में रखकर फेरबदल कर सकती है.

पुलिस की फाइल में मुर्दा बनकर.. वो केस लड़ता रहा, ऐसे खुला नकली कन्हैया का राज
बिहार शरीफ कोर्ट (Bihar Sharif Court) ने करोड़ों की संपत्ति हड़पने की साजिश रचने के मामले में 41 साल बाद ऐतिहासिक फैसला सुनाया (Verdict in Fraud Case after 41 Years) है. कोर्ट ने फर्जी शख्स को दोषी करार देते हुए तीन अलग-अलग धाराओं में सजा सुनाई और जेल भेज दिया. यह मामला इतना पेचीदा था कि केस में सुप्रीम कोर्ट और सीबीआई को भी हस्तक्षेप करना पड़ा था.

शेल्टर होम पर गलत टिप्पणी करना थानाध्यक्ष को पड़ा महंगा, SP ने किया निलंबित
पश्चिमी चंपारण के बैरिया थानाध्यक्ष को लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने निलंबित (Bairia SHO Dushyant Kumar Suspended) कर दिया. उन्होंने शेल्टर होम में लड़कियों को नहीं भेजने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि शेल्टर होम में लड़कियों का शोषण होता है.

'जब तक BJP-JDU का गठबंधन है, तब तक नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री रहेंगे'
बिहार में बीजेपी का मुख्यमंत्री (BJP Chief Minister in Bihar) हो, इसको लेकर पिछले कुछ दिनों से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की ओर से मांग तेज होने लगी है. इस पर जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (JDU Leader Upendra Kushwaha) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जबतक बिहार में बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन है, तबतक नीतीश कुमार ही इस गठबंधन के नेता हैं. वे ही मुख्यमंत्री हैं और आगे भी रहेंगे. किसी को कोई कन्फ्यूजन नहीं होना चाहिए.

Murder in Bhagalpur: खलिहान जा रहे किसान को बदमाशों ने पहले खदेड़ा, फिर सिर में मार दी गोली
भागलपुर में हत्या की वारदात (Murder in Bhagalpur) से सनसनी फैल गई. बदमाशों ने गेहूं तैयार कराने खलिहान जा रहे किसान को खदेड़कर सिर में गोली मार दी. घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

NIT पटना में स्थापित हुआ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, स्कील डेवलपमेंट के साथ ही रिसर्च में भी साबित होगा मददगार
ट्रेंडिंग टेक्नोलॉजी कोर्स (Trending Technology Course) के माध्यम से आज युवा लाखों-करोड़ी की सैलरी पा रहे हैं. एनआईटी पटना (NIT Patna) में भी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (Center of Excellence) की शुरुआत होने जा रही है. जहां बेहतर अवसर के लिए प्रशिक्षण (Training For Better Opportunities) दिया जाएगा, जिससे न केवल युवाओं के बेहतर करियर बनाने का मौका मिलेगा, बल्कि बिहार में संभावनाओं के द्वार खुलेंगे.

जांच के नाम पर रेप पीड़िता के साथ करता था अश्लील बात, SSP के निर्देश पर दारोगा हुआ गिरफ्तार
गया के डेल्हा थाने में तैनात दारोगा को पीड़िता से अश्लील बात करने के आरोप में गिरफ्तार (Sub Inspector Posted in Delha Police Station Arrested) किया गया है. आरोपी दारोगा केस के जांच के संबंध में पीड़िता को परेशान करता था. पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी के निर्देश पर दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया.

चंपारण से शुरू होगी कांग्रेस की 'गांधी दर्शन यात्रा', बोले भक्त चरण दास- सिर्फ गांधी की विचारधारा से ही चल सकता देश
बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास (Bihar Congress In Charge Bhakt Charan Das) ने बताया कि चंपारण से कांग्रेस की गांधी दर्शन यात्रा शुरू होगी (Congress Gandhi Yatra Will Start From Champaran). इस दौरान लोगों को बताएंगे कि किस तरह से बीजेपी और आरएसएस अपने विचारों को थोपने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अभी भी गांधी की विचारधारा को मानती है.

पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा शहीद विशाल कुमार का पार्थिव शरीर, नेताओं और अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि
श्रीनगर में शहीद जवान विशाल कुमार का पार्थिव शरीर मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर (Mortal Remains of Martyred Jawan Reached Patna Airport) पहुंचा. जहां से शहीद जवान के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक घर मुंगेर के लिए रवाना कर दिया गया. पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के साथ-साथ पटना जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने शहीद जवान को अंतिम श्रद्धांजलि दी. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार एसटीएफ ने दो कुख्यात बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया
बिहार एसटीएफ ने गोपालगंज के कुख्यात अपराधी दीपक उपाध्याय और प्रकाश कुमार पांडे को गिरफ्तार कर लिया (Bihar STF arrested most wanted criminals) है. दोनों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तारी के समय उनके पास से दो देसी पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.