पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा शहीद विशाल कुमार का पार्थिव शरीर, नेताओं और अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि

author img

By

Published : Apr 5, 2022, 5:40 PM IST

Updated : Apr 5, 2022, 5:47 PM IST

शहीद जवान का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा

श्रीनगर में शहीद जवान विशाल कुमार का पार्थिव शरीर मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर (Mortal Remains of Martyred Jawan Reached Patna Airport) पहुंचा. जहां से शहीद जवान के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक घर मुंगेर के लिए रवाना कर दिया गया. पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के साथ-साथ पटना जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने शहीद जवान को अंतिम श्रद्धांजलि दी. पढ़ें पूरी खबर...

पटना: राजधानी पटना में श्रीनगर के लाल चौक पर आतंकी हमले (Srinagar Terrorist Attack) में मुंगेर के रहने वाले सीआरपीएफ के जवान विशाल कुमार सिंह शहीद (CRPF jawan martyred In Srinagar) हो गए थे. उनका पार्थिव शरीर पटना पहुंचने पर उनको आखिरी सलामी देने के लिए, बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के साथ-साथ पटना जिला प्रशासन के आला अधिकारी और सीआरपीएफ के डीजी पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे. पटना एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर पर शहीद जवान विशाल कुमार सिंह को नम आंखों से मौजूद अधिकारियों और नेताओं ने श्रद्धांजलि दी.

ये भी पढ़ें- श्रीनगर के लाल चौक पर आतंकी हमले में मुंगेर का लाल शहीद, 10 दिन पहले लौटे थे ड्यूटी पर

शहीद जवान को नेताओं और अधिकारियों ने दी आखिरी सलामी: मौके पर मौजूद चिराग पासवान ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर को कंधा देकर मुंगेर के लिए (Munger Son Martyred In Terrorist Attack In Srinagar) रवाना किया. पटना एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर में शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे चिराग पासवान ने कहा कि आज पूरा देश इन्हीं जवानों की वजह से अपने आप को सुरक्षित महसूस करता है. जिसका कर्ज कभी देशवासी नहीं चुका सकते.

'कभी-कभी बहुत अफसोस होता है कि अगर कोई राजनीतिक कार्यक्रम हो तो उस मंच पर सभी नेता मौजूद रहते हैं. लेकिन जब जवान अपने देश की रक्षा करते हुए अपनी जान गवां देते हैं तो सरकार के द्वारा ऐसे मामलों में उदासीनता दिखाई जाती है. हालात यह है कि बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी श्रद्धांजलि कार्यक्रम खत्म होने के बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे हैं. ऐसे कार्यक्रमों में बिहार सरकार के मंत्रियों को भी आकर देश के लोगों का हौसला बढ़ाना चाहिए.' - चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास

लाल चौक पर आतंकी हमले में शहीद हो गए थे मुंगेर के लाल: गौरतलब है कि श्रीनगर के लाल चौक पर आतंकी हमले में मुंगेर के रहने वाले सीआरपीएफ जवान विशाल कुमार शहीद हो गये थे. उनकी शहादत की खबर मिलने के बाद से परिजन बदहवाश हैं. पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. 7 साल की नादान पीहू को इसके बारे में कोई समझ ही नहीं है. उसे अभी भी अपने पापा का इंतजार है. सीआरपीएफ के कांस्टेबल विशाल कुमार के शहीद होने की सूचना मिलने के बाद गांव में मातम पसर हुआ है.

श्रीनगर के मेसूमा में ड्यूटी पर तैनात थे: जानकारी के अनुसार, विशाल अन्य जवानों के साथ श्रीनगर के मेसूमा इलाके में ड्यूटी पर तैनात थे. इसी दौरान सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाते हुए आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. इसमें सीआरपीएफ के दो जवानों को गोली लगी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने विशाल कुमार को मृत घोषित कर दिया. शहीद जवान विशाल बिहार के मुंगेर जिला अंतर्गत शामपुर थाना क्षेत्र के लोहची के निवासी हैं. विशाल के शहीद होने की सूचना सीआरपीएफ के कमांडेंट ने परिजनों को फोन कर दी.

ये भी पढ़ें- चीख-चीख कर कराहा भोजपुर, शादी से दो महीने पहले आर्मी जवान की उठी अर्थी..

ये भी पढ़ें- बांका: शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Apr 5, 2022, 5:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.