ETV Bharat / city

केंद्रीय गृहमंत्री का बिहार दौरा आज से, पूर्णिया में हाेगी रैली, जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 23, 2022, 9:02 AM IST

बिहार
बिहार

केंद्रीय गृहमंत्री का बिहार दौरा आज से, पूर्णिया में हाेगी रैली, राज्यपाल फागू चौहान की तबीयत बिगड़ी, IGIMS में हुए भर्ती, PMCH से कैदी हुआ फरार, पुलिस ने पीरबहोर थाने में दर्ज कराया FIR, पढ़ें बिहार की बड़ी खबरें..

1.केंद्रीय गृहमंत्री का बिहार दौरा आज से, पूर्णिया में हाेगी रैली
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2 दिनों के बिहार दौरे पर आ रहे हैं (Home Minister Amit Shahs visit to Seemanchal). अमित शाह मिशन 2024 का आगाज करने जा रहे हैं. पहले पूर्णिया में बड़ी रैली होगी, उसके बाद किशनगंज में गृह मंत्री कई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.



2.राज्यपाल फागू चौहान की तबीयत बिगड़ी, IGIMS में हुए भर्ती
कई दिनों से बीमार चल रहे राज्यपाल फागू चौहान की तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गई है. उन्हें आईजीआईएमएस के प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया है.


3.नक्सलियों से मुठभेड़ में नालंदा का लाल शहीद, तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर पहुंचा गांव तो गूंज उठा नारा
झारखंड के चतरा में नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद चितरंजन कुमार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. शहीद के अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहें. लोगों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी.


4. पटना में डीएम ने हेड क्लर्क को किया सस्पेंड, कहा- शिथिलता बर्दाश्त नहीं
पटना डीएम डॉ चन्द्रशेखर सिंह (DM Dr Chandrashekhar Singh) द्वारा फुलवारीशरीफ अंचल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान दो अधिकारियों पर गाज गिरी है. काफी दिनों से ड्यूटी से गायब रहने के कारण हेड क्लर्क को डीएम ने सस्पेंड कर दिया, जबकि कार्यपालक सहायक की संविदा समाप्त करने का निर्देश दिया.



5.गया में कोयला लदे ट्रक को अपराधियों ने हथियार बल पर किया हाइजैक
झारखंड से यूपी जा रहा कोयला लदा ट्रक हाइजैक हो गया. गया में वारदात को अंजाम दिया गया. हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का उद्भेदन कर दिया. आगे पढ़ें पूरी खबर



6.फर्जी लोन का विज्ञापन देकर लोगों को लगाता था चूना, नालंदा पुलिस ने 2 को दबोचा
राजगीर में दो साइबर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार (Two Cyber Thugs Arrested in Nalanda) किया है. इनके पास से कई मोबाइल, एटीएम व अन्य दस्तावेज पुलिस ने बरामद की है. दोनों ठगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.



7.समस्तीपुर : वार्ड प्रत्याशी सुरेश प्रसाद सिंह के घर गोलीबारी
समस्तीपुर में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जाता है कि वार्ड प्रत्याशी सुरेश प्रसाद सिंह के घर पर गोलीबारी की गई. पढ़ें पूरी खबर..



8. सिवान में पिता ने दो बेटियों के साथ पोखर में लगाई छलांग, दोनों बच्चियों की मौत
सिवान में एक पिता (Father Thrown Daughters In Pound At Siwan) ने अपनी दो नन्हीं बच्चियों को पोखर में फेंक दिया और उसके बाद खुद भी उसमें छलांग लगा दी. काफी मशक्कत के बाद लोगों ने दोनों बच्चियों का शव पोखर से बाहर निकाला, जबकि पिता को बचा लिया गया.



9.मसौढ़ी में चंदा को लेकर दुकानदार की पिटाई, बदमाशों ने किया लहू लुहान
मसौढ़ी के संगतपुर में दुर्गा पूजा की चंदे को लेकर बदमाशों ने एक दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी है. युवक की पिटाई बेहरहमी से की गई है. युवक बुरी तरह से लहू लुहान हो गया, जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए मसौढ़ी अमुमण्डल अस्पताल (Masaurhi Subdivision Hospital) में भर्ती करवाया गया.



10.PMCH से कैदी हुआ फरार, पुलिस ने पीरबहोर थाने में दर्ज कराया FIR
बेऊर जेल के एक कैदी को पीएमसीएच में इलाज के लिए ले जाया गया. जहां पुलिस वाले को चकमा देकर कैदी वहां से फरार हो गया. सिपाहियों ने पीरबहोर थाने में मामला दर्ज कराया है.पढे़ं पूरी खबर..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.