ETV Bharat / city

मसौढ़ी के ज्वेलरी शॉप में चोरी, सेंधमारी कर उड़ाए लाखों के गहने

author img

By

Published : Dec 9, 2021, 3:16 PM IST

मसौढ़ी के ज्वेलरी शॉप में चोरी (Theft in Jewellery shop in Masaurhi) से इलाके में हड़कंप मच गया. चोरों ने सेंधमारी कर दुकान से 5 लाख के गहनों पर हाथ साफ कर दिया. पुनपुन पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

मसौढ़ी के ज्वेलरी शॉप में चोरी
मसौढ़ी के ज्वेलरी शॉप में चोरी

पटना: बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद है. पटना जिले के मसौढ़ी में चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दे रखी है. आए दिन चोर किसी ना किसी वारदात को अंजाम देकर आराम से मौके से फरार हो जा रहे हैं. ताजा मामला मसौढ़ी अनुमंडल के पुनपुन थाना क्षेत्र (Punpun Police Station Area) के पोठही बाजार का है. जहां चोरों ने बीती रात एक ज्वेलरी शॉप में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया.

ये भी पढ़ें- मंदिर के बाहर खड़ी इनोवा कार चोरी, पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप

जानकारी के अनुसार चोरों ने मसौढ़ी में 5 लाख के गहनों की चोरी (Five lakh Jewellery theft in Masaurhi) कर ली और मौके से फरार हो गए. पूरे मामले पर पीड़ित दुकानदार लक्ष्मण शाव ने बताया कि रोज की तरह कल शाम में भी वो दुकान बंद करके अपने घर चले गए थे. सुबह में बगल के एक दुकानदार ने उन्हें फोन करके उनके दुकान में चोरी की बात बताई, जिसके बाद वो तुरंत दुकान पर पहुंचे.

दुकान पर जब उन्होंने दुकान का शटर उठाया तो देखा कि अंदर का सारा कीमती सामान गायब है और दुकान के एक तरफ की दीवार में एक बड़ा सा छेद किया हुआ है. तुरंत पीड़ित ने पूरे मामले की जानकारी पुनपुन पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुनपुन पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुनपुन थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.