ETV Bharat / city

ललन सिंह की बैठक को उपेंद्र कुशवाहा ने बताया सामान्य मुलाकात, कहा- 'कयास न लगायें'

author img

By

Published : May 27, 2022, 3:24 PM IST

Upendra Kushwaha
Upendra Kushwaha

जेडीयू के राज्यसभा प्रत्याशी (JDU Rajya Sabha candidate) को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है. इसी बीच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. हालांकि जेडीयू के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशावाहा ने बैठक को सामान्य मुलाकात बताया. पढ़ें पूरी खबर.

पटना: राज्यसभा चुनाव को लेकर जेडीयू (JDU on Rajya Sabha elections) ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. जेडीयू के प्रत्याशी की घोषणा (JDU candidate announcement) और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की उम्मीदवारी (RCP Singh JDU Rajya Sabha candidate) को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है. जेडीयू अभी तक तय नहीं कर पायी है कि आरसीपी सिंह राज्यसभा (Rajya Sabha Elections 2022) जाएंगे या नहीं. आरसीपी गुट का दावा है कि वे राज्यसभा जरूर जायेंगे. इसी बीच जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की अध्यक्षता में दूसरे गुट की एक बैठक हुई. इसमें पार्टी के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (JDU Parliamentary Board National President Upendra Kushwaha) और मंत्री अशोक चौधरी भी शामिल हुए. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि ललन सिंह और आरसीपी सिंह के बीच अभी भी 36 का आंकड़ा बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: RCP सिंह के आवास पर हलचल, क्या कुछ बड़ा होने वाला है?

सीएम से आरसीपी की मुलाकात को कोई खबर नहीं: हालांकि उपेंद्र कुशवाहा ने इस बैठक को कहा कि यह सामान्य मुलाकात थी. किसी तरह का कयास लगाने की जरुरत तो नहीं है. वहीं, मुख्यमंत्री के साथ आरसीपी सिंह और ललन सिंह की हुई बैठक पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यदि पार्टी के अंदर कोई मुख्यमंत्री से समय मांगेगा और मिलने जाए तो यह तो कोई खबर नहीं है. आज के समय में खबर तब बन सकती है जब जदयू का कोई नेता आरजेडी के वरिष्ठ नेता के पास चला जाये. आरजेडी का कोई बड़ा नेता जदयू के बड़ा नेता के पास जाये.

नाम तय होने पर बता दिया जायेगा: उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर यदि कोई नेता कहीं जाते हैं तो यह कहां खबर बनती है? राज्यसभा उम्मीदवार को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा जब तय हो जाएगा तो आप लोगों को बता दिया जाएगा. आरसीपी सिंह की ओर से यह कहना कि पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए ही काम करते रहे हैं. अब पार्टी को फैसला लेना है. इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने क्या कहा और आप उसको किस संदर्भ में अर्थ निकाल रहे हैं, इस पर मुझे कुछ नहीं कहना है. जहां तक राज्यसभा की बात है तो फैसला जब हो जाएगा तो बता दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: राज्यसभा के RJD उम्मीदवारों पर JDU का निशाना- 'बात A टू Z की और ध्यान MY पर'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.