ETV Bharat / city

बोले MLA गोपाल रविदास- '5 साल से कस्तूरबा विद्यालय तैयार लेकिन जर्जर भवन में चल रही क्लास, उठाएंगे सदन में मुद्दा'

author img

By

Published : Nov 29, 2021, 6:02 PM IST

बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र
बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र

बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के शीतकालीन सत्र (Winter Session) की शुरुआत आज से हो गई है. ऐसे में स्थानीय विधायक गोपाल रविदास ने मसौढ़ी अनुमंडल के पुनपुन के कई सामाजिक मुद्दों को सदन में उठाने की बात कही हैं. उन्होंने कहा है कि पुरजोर तरीके से सदन में पुनपुन का जर्जर कस्तूरबा विद्यालय (Shabby Kasturba School of Punpun), खेल मैदान और बिहार में जहरीली शराब का मुद्दा उठाएंगे.

पटना: बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र (Winter Session of Bihar Legislature) आज से प्रारंभ हो चुका है. ऐसे में हर विधानसभा के स्थानीय विधायक अपने-अपने क्षेत्रों के मामलों को सदन में रखेंगे. इस बार शीतकालीन सत्र काफी हंगामेदार रहेगा. बिहार में जहरीली शराब (Poisonous Liquor in Bihar) का मामला सदन में गूंजेगा.

ये भी पढ़ें- बिहार NDA के माननीय मांगे MORE! महंगा हो गया है पेट्रोल-डीजल.. ज्यादा चाहिए वेतन

वहीं, पुनपुन प्रखंड का कस्तूरबा विद्यालय की पिछले 5 साल से नई बिल्डिंग बनकर तैयार है. इसके बावजूद अभी तक उसे शिफ्ट नहीं किया गया है, पुराने वाले कस्तूरबा विद्यालय की पूरी बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है. ऐसे में कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है. इसके अलावा सभी अनुमंडल स्तर पर खेल मैदान बनाने की घोषणा होने के बाद भी अभी तक इसमें कोई पहल नहीं हो सकी है, जिसको लेकर भाकपा माले विधायक गोपाल रविदास (CPI ML MLA Gopal Ravidas) ने सदन में यह मामला उठाने की बात कही है.

देखें वीडियो

''पुनपुन प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का भवन जर्जर हो चुका है और बनी हुई नई बिल्डिंग पिछले 5 साल से बनकर तैयार है. इसके बावजूद अभी तक उसे शिफ्ट नहीं किया गया है, जिसको लेकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग करेंगे, इसके अलावा खेल मैदान की मांग को मुद्दा बनाएंगे.''- गोपाल रविदास, विधायक, फुलवारी विधानसभा

ये भी पढ़ें- RJD ने की शराबबंदी पर पुनर्विचार की मांग, BJP ने पूछा- सदन में मेज थपथपाने वालों को अब प्राप्त हुआ ज्ञान?

बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र काफी हंगामेदार रहने वाला है. विपक्ष के विधायक अपनी पूरी मजबूती के साथ सदन में अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के मामलों को पुरजोर रूप से उठाएंगे. हालांकि, इसके अलावा बिहार में चर्चित जहरीली शराब से हो रही मौत का मामला विधानसभा में गूंजेगा.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.