ETV Bharat / city

एक साथ कई 'तीर' चला रहे हैं नीतीश, इसके पीछे माजरा क्या है?

author img

By

Published : Jul 15, 2021, 11:29 AM IST

राजनीति में हर कदम सोच समझकर उठाया जाता है. समय की नजाकत ही इसमें सबसे महत्वपूर्ण होता है. ऐसे में जिस प्रकार से जेडीयू आगे बढ़ रही है, वह तो कुछ और ही इशारा कर रहा है. पढ़ें रिपोर्ट...

nitish kumar
nitish kumar

पटना: कहते हैं राजनीति में वही नेता 'सिकंदर' कहलाता है जो भविष्य को देखकर रणनीति तैयार करे. ऐसे में जिस प्रकार से जेडीयू (JDU) आगे बढ़ रही है उससे तो साफ जाहिर होता है कि अंदरखाने कोई बड़ी रणनीति बन रही है. नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बिहार राजनीति के पुरोधा में से एक हैं, इसलिए वह इसपर काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- '...तो तेजस्वी यादव सिर्फ बोलते रहे, नीतीश कुमार ने 'खेला' कर दिया'

दरअसल, जिस प्रकार से जेडीयू एक्शन मोड में आयी है उससे तो साफ ही कहा जा सकता है कि 'कुछ तो है'. नीतीश कुमार 5 साल बाद जनता दरबार में फरियादियों की फरियाद सुन रहे हैं. वहीं उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) 'बिहार यात्रा' के जरिए जनता के बीच जाकर पार्टी के 'खोए हुए जनाधार' को वापस पाने की जुगत में लगे हैं. इधर सरकार की योजनाओं को बताने के लिए जेडीयू ने प्रवक्ताओं की फौज को उतार दिया है, जो 7 दिन अपनी बात रखने में लगे हैं.

ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार ने उतारी प्रवक्ताओं की फौज, हर दिन लोगों को देंगे योजनाओं के बारे में जानकारी

सवाल उठता है कि आखिर नीतीश कुमार के इस एक्शन प्लान के पीछे वजह क्या है. कहीं वह चुनाव की आहट को तो नहीं भांप बैठे हैं. क्योंकि तेजस्वी से लेकर तमाम विपक्षी पार्टी का कहना है कि सरकार गिरने वाली है और मध्यावती चुनाव की संभावना है. जिस तरह से मदन सहनी ने बगावत की और बीजेपी के मंत्री भी अफसरशाही के खिलाफ बोलने लगे, कहीं नीतीश कुमार के मन में यह तो नहीं बैठ गया कि 'कुछ तो गड़बड़ है'.

ये भी पढ़ें- जनता के दरबार में मुख्यमंत्री: 5 साल बाद साढ़े पांच घंटे तक CM नीतीश ने सुनी फरियाद

एक संभावना यह भी व्यक्त की जा रही है कि आगामी पंचायत चुनाव के जरिए पार्टी को मजबूत किया जाए. वैसे तो बिहार में दलगत रूप से पंचायत चुनाव नहीं होता है लेकिन इसमें दलों की परोक्ष भूमिका अवश्य रहती है. सिर्फ जेडीयू ही इस एक्शन मोड में नहीं है. बल्कि आरजेडी भी अंदरखाने अपनी पैठ बना रही है. तभी तो 18 जुलाई से महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष सड़क पर उतरेगा और विरोध प्रदर्शन करेगा. तेजस्वी यादव इसे मूर्त रूप देने में लगे हैं. उनके भाई तेज प्रताप आपदा की घड़ी में बाढ़ पीड़ितों के बीज नाव से पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी का ऐलान- बढ़ती महंगाई के खिलाफ सड़क से सदन तक करेंगे विरोध, 18 जुलाई से पूरे बिहार में प्रदर्शन

चिराग पासवान आशीर्वाद यात्रा करने में जुटे हैं. दूसरे चरण की शुरुआत 16 जुलाई से होने जा रही है. यह यात्रा तीन दिवसीय होगी. आशीर्वाद यात्रा के दूसरे चरण में चिराग पासवान कटिहार, पूर्णिया और अररिया की जनता को संबोधित करेंगे और उनके बीच रहेंगे.

कांग्रेस अपनी पकड़ को मजबूत करने में ताकत झोंकती दिख रही है. राहुल गांधी इस बाबत पार्टी के विधायकों और बड़े नेताओं के साथ बैठक भी कर चुके हैं. बीजेपी भी पंचायत चुनाव को लेकर अंदरखाने पूरी तैयारी कर रखी है. मतलब बिहार की बदलती राजनीति में आने वाले दिनों में कुछ बदलाव देखने को मिले तो कोई बड़ी बात नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.