पंचायत चुनाव से पहले BJP ने सोशल मीडिया टीम को दिया जीत का मंत्र

author img

By

Published : Sep 14, 2021, 6:52 AM IST

BJP

भाजपा चाहती है कि बिहार पंचायत चुनाव में भारी संख्या में उसके कार्यकर्ता जीत दर्ज करें. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की उपलब्धियों का प्रचार करने के लिए कार्यकर्ताओं काे सोशल मीडिया के उपयोग के बारे में बताया गया. पढ़ें पूरी खबर.

पटना: भारतीय जनता पार्टी (BJP) चाहती है कि स्थानीय निकाय चुनाव (Local Body Elections) में बड़ी संख्या में उसके कार्यकर्ता विजयी हों. इसके लिए रणनीति भी बनायी गयी है. पार्टी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर रही है. खासतौर पर उन्हें चुनाव प्रचार में सोशल मीडिया (Social Media) को हथियार बनाने के गुर सिखाये जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बख्तियारपुर का नाम बदलने के सवाल पर नीतीश की दो टूक, नहीं बदला जाएगा नाम

इसके लिए बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए जा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी की ओर से बिहार भर के तमाम सोशल मीडिया संयोजकों व पदाधिकारियों की कार्यशाला आयोजित की गयी. पंचायत चुनाव को लेकर इस कार्यशाला को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

देखें वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्मदिन को भाजपा कार्यकर्ता सेवा ही समर्पण कार्यक्रम की तरह मनाने जा रहे हैं. सोशल मीडिया से जुड़े बिहार के चार सौ से ज्यादा कार्यकर्ताओं को पार्टी दफ्तर आमंत्रित किया गया था. अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में सोशल मीडिया कार्यशाल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में क्षेत्रीय महामंत्री नागेंद्र नाथ, संगठन प्रभारी भीखू भाई दलसानिया, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal), स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Minister Mangal Pandey), पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Minister Nitin Naveen) समेत कई नेताओं ने हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें: 'बांग्लादेशी घुसपैठिए' पर बिहार में सियासत, BJP- ओवैसी- RJD के बीच घमासान

नेताओं ने कार्यकर्ताओं को बताया कि किस तरीके से नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना है. सेवा ही समर्पण कार्यक्रम के तहत लोगों से जुड़ने की रणनीति तैयार की गई है. पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को टिप्स दिये गये. पार्टी कार्यकर्ताओं को कहा गया है कि सोशल मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएं.

पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व सोशल मीडिया प्रभारी राजेश वर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर व्यापक तौर पर कार्यक्रम तैयार किए गए हैं. सोशल मीडिया की टीम की भूमिका भी महत्वपूर्ण है. इसे देखते हुए सोशल मीडिया के 400 से ज्यादा पदाधिकारियों को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने टिप्स दिए. आने वाले दिनों में सोशल मीडिया की टीम का कमाल दिखेगा.

ये भी पढ़ें: BJP नेता नीरज बबलू का बड़ा बयान, 'चिराग एनडीए का हिस्सा हैं और आगे भी रहेंगे'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.